21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM देश को बांटने का काम बंद कर दें, मैं उनका विरोध करना छोड़ दूंगा : राहुल

सबलगढ़ (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना छोड़ दूंगा, यदि वह (मोदी) देश को बांटने का काम करना बंद दें. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आये राहुल ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, किसी ने […]

सबलगढ़ (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना छोड़ दूंगा, यदि वह (मोदी) देश को बांटने का काम करना बंद दें.

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आये राहुल ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, किसी ने भाषण में मंगलवारको बोला कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा है, विरोध करता है. और मैंने वहां पर बोला, देखिये, मैं नरेंद्र मोदीजी का सिर्फ विरोध नहीं करता हूं, उसका कारण है. उन्होंने आगे कहा, जिस दिन नरेंद्र मोदीजी ने किसानों की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन मोदीजी ने छोटे दुकानदार, मजदूर एवं गरीब की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन नरेंद्र मोदीजी ने देश को बांटने का काम करना बंद कर दिया, उस दिन मैं नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं करूंगा.

राहुल ने कहा, मगर जब तक नरेंद्र मोदीजी हिंदुस्तान के सबसे अमीर 15-20 लोगों का काम करेंगे और जिस दिन तक मोदी न्याय की बात नहीं करेंगे, किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे, मजदूर के साथ नहीं खड़े होंगे, तो बाकी हिंदुस्तान कुछ भी कहें, राहुल गांधी उनके सामने विरोध करता हुआ दिखायी देगा. क्योंकि मैं समझता हूं आप लोगों ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिये अपने भाषण में यह बोल कर देश के पूर्वजों का अपमान किया है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में 70 साल तक कोई काम नहीं हुआ है. राहुल ने कहा, अमेरिका का राष्ट्रपति कहता है अमेरिका से सिर्फ हिंदुस्तान और चीन मुकाबला कर सकते हैं. 70 साल पहले ये देश भूखा था, तब ये शहर, रेलवे लाइन, हवाई जहाज एवं उद्योग नहीं थे. और प्रधानमंत्री (मोदी) ने कहा 70 साल कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के साथ खड़े होकर काम किया. मगर जब हमारे प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था, मेरे आने से पहले यह महान देश सो रहा था तो वह काग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते, आपके माता-पिता, दादा-दादी एवं नाना-नानी का अपमान करते हैं. राहुल ने कहा, चाहे कोई भी हो, चाहे देश का प्रधानमंत्री हो या कोई और हो. मैं उस व्यक्ति को अपने देश का अपमान नहीं करने दूंगा और मैं उसके खिलाफ खड़ा दिखायी दूंगा. क्योंकि यहां तक पहुंचाने का काम आपने किया है. मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, याद करिये, दो साल पहले नरेंद्र मोदीजी ने नोटबंदी की. बैंक के सामने कौन खड़ा हुआ था, हम, आप, पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने खड़ा हुआ था और मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि लाइन में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, अनिल अंबानी एवं ललित मोदी दिखा क्या आपको? नहीं दिखे.

राहुल ने कहा, ये लोग बैंक के पीछे अपना कालाधन सफेद कर रहे थे. नरेंद्र मोदीजी ने और भाजपा के लोगों ने हिंदुस्तान के सब चोरों का कालाधन सफेद कर डाला. आपसे कहा कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. भाइयों और बहनों, लाइन में खड़े हो जाओ और उनसे कहा चलो तैयार हो, अपना कालाधन सफेद करो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें