14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : निकाय चुनाव कल, घुसपैठ की कोशिश में 250 आतंकी, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले एक ऐसी खबर सामने आयी है जिससे सूबे के लोग परेशान हैं. यहां पाकिस्तान के द्वारा गड़बड़ी करने की साजिश का खुलासा हुआ है. इसको लेकर थल सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले एक ऐसी खबर सामने आयी है जिससे सूबे के लोग परेशान हैं. यहां पाकिस्तान के द्वारा गड़बड़ी करने की साजिश का खुलासा हुआ है. इसको लेकर थल सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

सेना के 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संवाददाताओं को बताया, “250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है.’ उन्होंने कहा कि सेना की पूरी कोशिश होगी कि वह आतंकवादियों को भारतीय सरजमीं में नहीं घुसने दें. सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं.

जीवित हैं महाशय धर्मपाल, सोशल मीडिया पर चली थी गलत खबर, परिवार ने जारी किया Video

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

कश्मीर घाटी में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं और सुरक्षा बलों ने सुरक्षा जांच और गश्त बढ़ा दी है जिससे लोगों में मतदान को लेकर किसी तरह का डर न रहे. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पहले चरण का मतदान आठ तारीख को है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मतदान को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने मतदान के मद्देनजर शहर और घाटी के दूसरे इलाकों में गाड़ियों की जांच, जामा तलाशी और इलाके में गश्त बढ़ा दी है. उन्होंने कहा, ‘‘शहर में कई चेक-प्वाइंट बनाये गये हैं जहां गाड़ियों की जांच की जा रही है. गाड़ियों की जांच के लिये खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो.’

बाल-बाल बचे राहुल गांधी, स्वागत की आरती से गुब्बारों में लगी आग और फिर…

संवेदनशील इलाकों का ध्यान

अधिकारी ने कहा कि मतदान के लिये सुरक्षित माहौल देना एक चुनौती थी लेकिन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच अच्छा तालमेल है और घाटी के लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. अधिकतर उम्मीदवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और कुछ को सुरक्षा भी प्रदान की गयी है. इलाके को अभियान और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मौजूदगी से सुरक्षित किया जा रहा है इसके साथ ही गश्त भी बढ़ायी गयी है.’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की तैनाती पर काम किया गया है और संवेदनशील इलाकों का ध्यान रखा गया है.

मतदान केंद्रों के आसपास मजबूत सुरक्षा घेरा

अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सख्त है और उनके आसपास मजबूत सुरक्षा घेरा है. कश्मीर में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह शाही ने कहा, ‘‘समूची कश्मीर घाटी में माहौल नियंत्रण में है और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने की कोशिश की जा रही है जिससे वे बेखौफ होकर मतदान के लिये आ सकें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें