हैदराबाद : उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एन संतोष हेगड़े ने बुधवार को कहा कि अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण और वीडियो रिकार्डिंग गोपनीयता को हटा देगा, अधिक पारदर्शिता लाएगा और न्यायपालिका के प्रति लोगों के मन में विश्वास पैदा करेगा. अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण और वीडियो रिकार्डिंग के लिए उच्चतम न्यायालय के सहमत होने पर पूर्व सॉलीसीटर जनरल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम है क्योंकि तब कहीं अधिक पारदर्शिता होगी और यहां तक कि कानून के पेशे से बाहर के लोगों को यह जानकारी मिलेगी कि कानून के पेशे में क्या होता है
लेटेस्ट वीडियो
अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण गोपनीयता को हटाएगा, और अधिक पारदर्शिता लाएगा : हेगड़े
हैदराबाद : उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एन संतोष हेगड़े ने बुधवार को कहा कि अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण और वीडियो रिकार्डिंग गोपनीयता को हटा देगा, अधिक पारदर्शिता लाएगा और न्यायपालिका के प्रति लोगों के मन में विश्वास पैदा करेगा. अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण और वीडियो रिकार्डिंग के लिए उच्चतम न्यायालय […]
Modified date:
Modified date:
‘ उन्होंने कहा, ‘‘अन्यथा, वे (लोग) इससे पूरी तरह से बाहर होंगे. वे जिरह और अन्य चीजों को नहीं जान पाएंगे.’ कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने कहा, ‘‘कुल मिला कर यह एक अच्छा कदम है क्योंकि यह गोपनीयता को हटाता है …’ उन्होंने कहा कि यह कदम और अधिक पारदर्शिता लाएगा और यह न्यायापालिका के प्रति लोगों के मन में विश्वास पैदा करेगा.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण और वीडियो रिकार्डिंग के लिए बुधवार को सहमत हो गया. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि वह जनता के अधिकारों में संतुलन बनाने और वादी की गरिमा की रक्षा के लिये शीघ्र ही आवश्यक नियम तैयार करेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- court
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
