13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईआरडीओ: 13,634 रिक्त पदों के लिए जल्द करें आवेदन

-अंतिम तिथि: 18 अक्तूबर 2018 एजुकेशन रीसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (ईआरडीओ), बिहार ने कुल 13,634 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं. यह रिक्तियां बेसिक ट्यूशन टीचर (बीटीटी), ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक (बीईसी) और जिला शिक्षा नियंत्रक (डीईसी) के पदों पर निकाली गई हैं. ये नियुक्तियां राज्य के सात मंडलों के लिए होंगी. इनमें दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, […]

-अंतिम तिथि: 18 अक्तूबर 2018

एजुकेशन रीसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (ईआरडीओ), बिहार ने कुल 13,634 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं. यह रिक्तियां बेसिक ट्यूशन टीचर (बीटीटी), ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक (बीईसी) और जिला शिक्षा नियंत्रक (डीईसी) के पदों पर निकाली गई हैं. ये नियुक्तियां राज्य के सात मंडलों के लिए होंगी. इनमें दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और मगध जिले शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2018 है.

बेसिक ट्यूशन टीचर, कुल पद : 13,222

(मंडल के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

तिरहुट मंडल, पद : 3804 (अनारक्षित- 1902)

दरभंगा मंडल, कुल पद : 2304 (अनारक्षित- 1152)

कोसी मंडल, कुल पद : 1050 (अनारक्षित- 525)

पूर्णिया मंडल, कुल पद : 1684 (अनारक्षित- 842)

भागलपुर मंडल, कुल पद : 870 (अनारक्षित- 435)

मुंगेर मंडल, कुल पद : 1578 (अनारक्षित- 789)

मगध मंडल, कुल पद : 1932 (अनारक्षित- 966)

योग्यता :

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो.

– बीएड/बीटीसी/बीपीएड/डीएड/जेबीटी/एनटीटी/पीटीटी कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.

आयु सीमा :

– न्यूनतम 21 और अधिकतम 45 वर्ष. आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क :

– सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये.

– एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये.

– दिव्यांग उम्मीदवारों को सिर्फ 50 रुपये शुल्क देना होगा.

– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

वेतन : 10500 रुपये प्रतिमाह.

ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक, कुल पद : 383

(मंडल के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

तिरहुट मंडल, पद : 99 (अनारक्षित- 49)

दरभंगा मंडल, कुल पद : 59 (अनारक्षित- 30)

कोसी मंडल, कुल पद : 34 (अनारक्षित- 16)

पूर्णियां मंडल, कुल पद : 46 (अनारक्षित- 22)

भागलपुर मंडल, कुल पद : 27 (अनारक्षित- 11)

मुंगेर मंडल, कुल पद : 57 (अनारक्षित- 29)

मगध मंडल, कुल पद : 61 (अनारक्षित- 30)

योग्यता :

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीएड/बीटीसी/ बीपीएड/डीएड/जेबीटी/एनटीटी/पीटीटी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

आयु सीमा :

– न्यूनतम 22 और अधिकतम 45 वर्ष. आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क :

– सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये.

– एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये.

वेतन : 18450 रुपये प्रतिमाह.

जिला शिक्षा नियंत्रक, कुल पद : 29

योग्यता :

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

– एमएड/एमए (एजुकेशन)/एमफिल और पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी.

आयु सीमा :

– न्यूनतम 24 और अधिकतम 45 वर्ष.

आवेदन शुल्क :

– सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये.

– एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel