नयी दिल्ली : झारखंड में वैकल्पिक सरकार बनाने या वहां ताजा विधानसभा चुनाव कराने के बारे में कांग्रेस ने अभी भी अपनी कोई राय नहीं बनायी है. राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं के सवालों का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘फैसला नहीं हुआ है. हम आपस में बात कर रहे हैं. जैसे ही कोई फैसला होगा आपके जरिये देश को बतायेंगे. अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.’’
अहमद पार्टी में झारखंड मामलों के प्रभारी भी है. झारखंड में पिछले पांच महीने से राष्ट्रपति शासन लागू है. कांग्रेस ने पिछले दिनों कहा था कि वह एक सप्ताह में यह तय करेगी कि राज्य में वैकल्पिक सरकार के गठन का प्रयास किया जाये या ताजा जनादेश के लिए आगे बढा जाये. झारखंड में पिछले जनवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है. राज्य से पार्टी के अनेक विधायक राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने के पक्ष में हैं.

