नयी दिल्ली : हवाईअड्डा जाते समय अपने ही सुरक्षा दस्ते में शामिल एक वाहन से हुई टक्कर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बाल बाल बच गए. उस वाहन को पीछे से हरियाणा सरकार के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी. लापरवाही और तेजी से गाड़ी चलाने के सिलसिले में वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, दोषी वाहन टाटा सूमो है जो हरियाणा सरकार की है. जब यह घटना घटी तब उसे सोहनलाल चला रहा था जो हरियाणा के पिंजौर का रहने वाला है. सोहनलाल हरियाणा सरकार के मुख्य लेखा अधिकारी को दिल्ली के बाहरी इलाके हरियाणा में एक बैठक के लिए ले जा रहा था.
उन्होंने कहा, यह घटना 12 बजकर 6 मिनट पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के दिल्ली कैंट के पास परेड रोड पर घटी. टाटा सुमो ने हवाई अड्डे जा रहे भागवत के काफिले के एक वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुमन गोयल ने कहा, टाटा सूमो को बाद में धौलाकुआं थाना लाया गया जहां सोहनलाल से पूछताछ की गई. उसे तेज और लापरवाही से गाडी चलाने के संबंध में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मुख्य लेखा अधिकारी को संक्षिप्त पूछताछ के बाद जाने दिया.
पुलिस ने बताया कि टाटा सूमो ने सुरक्षा वाहन को टक्कर मार दी थी जो बाद में सरसंघचालक की कार से टकरा गयी. भागवत हवाईअड्डा जा रहे थे, जहां से उन्हें विमान से गोरखपुर जाना था. सूत्रों ने कहा कि आरएसएस प्रमुख घटनास्थल से अपने निजी वाहन से हवाईअड्डे रवाना हो गए.
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने ट्वीट किया, भागवतजी पूरी तरह से ठीक हैं और अपने दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. राम माधव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, दुर्घटना के कारण सुरक्षा वाहन ने आगे की ओर भागवतजी के वाहन को धीरे से धक्का मार दिया. मोहनजी को कुछ नहीं हुआ. गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में घटी है जब एक दिन पहले ही हवाई अड्डा जाते समय भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की कार दुर्घटना में मौत हो गई.