नेशनल कंटेंट सेल
-हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रही है केरल की अक्षया
तिरुअनंतपुरम : केरल में बाढ़ से आयी भारी तबाही के बाद पूरा देश एकजुट होकर मदद कर रहा है. मदद करने में सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने दिखा दिया अगर देश पर कोई आपदा आयेगी तो सब डट कर उस समस्या का समाधान करेंगे.
तमिलनाडू की एक लड़की ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी हार्ट सर्जरी के लिए जमा किये गये पैसे दान कर दिये हैं. अक्षया नाम की इस बच्ची की उम्र 12 साल है. वह तमिलनाडु के करुर की रहने वाली हैं. 7वीं क्लास में पढ़ने वाली अक्षया को हार्ट की एक गंभीर बीमारी है. जिसके लिए सर्जरी होनी है. पैसे दान कर ये लड़की कई लोगों के लिए मिसाल बन चुकी हैं. गरीब परिवार से आनेवाली अक्षया का परिवार कई वर्षों से इलाज के लिए पैसे जुटा रहा था. ताकि अक्षया की हार्ट सर्जरी हो.
उनलोगों ने बड़ी मुश्किल से चंदे के जरिये पैसे जुटाये थे. इस पैसे का एक हिस्सा अब केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डोनेट कर दिया गया है. अक्षया ने बताया टीवी में बाढ़ पीड़ितों को देख कर मन काफी दुखी होता था. जिसके बाद यह फैसला लिया. अक्षया ने अपनी मां के साथ जाकर रुपये की केरल के लिए राहत फंड इकठ्ठा करने वाले एक आर्गेनाइजेशन को दान कर दिए. बता दें, अक्षया की पहली सर्जरी हो चुकी हैं. नवंबर में दूसरी सर्जरी होनी है. जिसके लिए 2.5 लाख रुपये की जरूरत है. ये पैसे सोशल मीडिया पर क्राऊड-फंडिंग के जरिये जोड़े जा रहे हैं. लेकिन अभी तक केवल 20 हजार रुपये ही दान हो पाये थे. इसमें से बच्ची की इच्छा पर परिवार ने पांच हजार रुपये दान कर दिये. परिवार का मानना है कि ऐसे ही लोग थोड़ी-थोड़ी रकम पीड़ितों को दे, तो यह बड़ी राहत होगी.
पैसे की ज्यादा जरूरत पीड़ितों को : अक्षया
पैसे दान करते हुए अक्षया ने कहा, इस वक्त केरल के लोगों को पैसों और मदद ज्यादा जरूरत है. ऐसे हर हाथ से की गयी मदद केरल वासियों का फायदा पहुंचा सकती है. साथ ही अक्षया ने बड़ा दिल करते हुए कहा मुझे भरोसा है नवंबर तक मेरी सर्जरी के लिए पैसे भी जमा हो जायेंगे.