13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल को आरएसएस का निमंत्रण मिलने पर सोच-समझकर जवाब दिया जायेगा : कांग्रेस

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा राहुल गांधी को न्योता दिये जाने की संभावना से जुड़ी खबरों पर कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि जब निमंत्रण मिलेगा तो ‘सोच-समझकर’ जवाब दिया जायेगा. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अभी हमें कोई निमंत्रण मिला नहीं हैं. जब निमंत्रण नहीं मिला है […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा राहुल गांधी को न्योता दिये जाने की संभावना से जुड़ी खबरों पर कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि जब निमंत्रण मिलेगा तो ‘सोच-समझकर’ जवाब दिया जायेगा.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अभी हमें कोई निमंत्रण मिला नहीं हैं. जब निमंत्रण नहीं मिला है तो मैं किसी की काल्पनिक चीज पर टिप्पणी नहीं करनेवाला हूं. आप (पत्रकार) निश्चिंत रहें, जब मिलेगा तो सोच-समझ कर उसके बारे में उत्तर भी दिया जायेगा, आपलोगों को अवगत भी कराया जायेगा.’ खबरें हैं कि आरएसएस अगले महीने संघ प्रमुख मोहन भागवत की तीन दिन की व्याख्यान शृंखला में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी सहित कई अन्य को न्योता दे सकता है.

आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि इस कदम का मकसद अलग-अलग विचारधारा के लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करना है. उन्होंने बताया कि सूची अभी तैयार की जा रही है. व्याख्यान शृंखला में राहुल को आमंत्रित किये जाने के संकेत ऐसे समय पर मिले हैं जबसोमवार को ही आरएसएस ने अपनी तुलना इस्लामी कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से किये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें