14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के कड़वे बोल, भाजपा-आरएसएस देश को बांटने आैर नफरत फैलाने का कर रहे काम

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि इनके लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भारत के लोगों को जोड़ने का काम करती है. वह गुरुवारकी रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन में […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि इनके लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भारत के लोगों को जोड़ने का काम करती है.

वह गुरुवारकी रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ ने किया था. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे भाषण दिये जा रहे हैं और नफरत पैदा की जा रही है, लेकिन किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और नौजवान अपने लिए बेहतर भविष्य नहीं देख पा रहे हैं. गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस का मतलब हिंदुस्तान के लोगों को आपस में जोड़ना है. यह सोच आप सभी लोगों में है. अगर आपके अंदर यह सोच नहीं होती तो आप जर्मनी में आकर सफलता कभी हासिल नहीं कर सकते थे.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को जोड़ने और साथ लेकर चलने की सोच उन्हें गुरुनानक से मिली है. उन्होंने कहा, ‘हमारी ताकत विविधिता में एकता है. हिंदुस्तान का दर्शन यही है कि कमजोर व्यक्ति की सुनी जाये और उसकी मदद की जाये.’

गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस सभी लोगों की पार्टी है, वह हर व्यक्ति के लिए काम करती है और हमारा काम विविधता में एकता पैदा करने का है. आज, भारत में सरकार दूसरे ढंग से काम कर रही है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा-आरएसएस हमारे अपने लोगों को बांट रहे हैं. वे हमारे देश में नफरत पैदा कर रहे हैं. हमारा काम लोगों को साथ लाना और देश को आगे की ओर ले जाना है. हमने दिखाया है कि यह कैसे किया जा सकता है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारी प्रतिस्पर्धा चीन से है कि रोजगार इधर रहेगा या उधर जायेगा. चीन की सरकार 24 घंटे में 50 हजार लोगों को नौकरी देती है, जबकि भारत की सरकार इतने समय में सिर्फ 450 लोगों को नौकरी देती है.

उन्होंने कहा, ‘आप कभी नहीं सुनेंगे कि भारत का कोई व्यक्ति विदेश जाकर नफरत फैलाता है. यह भारत की संस्कृति है.’ राहुल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े और आप यह कभी नहीं सुनें कि किसी भारतीय ने नफरत या क्रोध पैदा किया हो.’ उन्होंने दर्शकों में मौजूद पंजाबी मूल के लोगों से मुखातिब होते हुए कहा, ‘जब जरूरत पड़ी तो आप हमारे साथ खड़े हुए और पंजाब में हमें जिताया. पंजाब में हमारी भी सरकार और आपकी भी सरकार है. आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें