19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 अगस्त का इतिहास : कई अच्छी-बुरी घटनाओं के नाम दर्ज है यह तारीख

नयी दिल्ली: वर्ष के आठवें महीने का यह 22वां दिन कई अच्छी बुरी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. दरअसल वह 22 अगस्त का ही दिन था, जब आस्ट्रिया ने इटली के वेनिस शहर पर चालक रहित गुब्बारों से हमला किया था. यह घटना इतिहास के पन्नों में दुनिया के पहले हवाई […]

नयी दिल्ली: वर्ष के आठवें महीने का यह 22वां दिन कई अच्छी बुरी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. दरअसल वह 22 अगस्त का ही दिन था, जब आस्ट्रिया ने इटली के वेनिस शहर पर चालक रहित गुब्बारों से हमला किया था. यह घटना इतिहास के पन्नों में दुनिया के पहले हवाई हमले के तौर पर दर्ज है. इतिहास में 22 अगस्त की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1639 : ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) की स्थापना की.

1848 : अमेरिका ने न्यू मैक्सिको पर कब्जा किया.

1849 : ऑस्ट्रिया ने इटली के शहर वेनिस पर चालक रहित गुब्बारों से इतिहास का पहला हवाई हमला किया.

1921 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई.

1922 : जनरल माइकल कोलिन्स की पश्चिम कॉर्क में हत्या कर दी गई.

1944 : अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रति‍निधियों ने संयुक्त राष्ट्र के गठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की.

1969: अमेरिका में समुद्री तूफान में 255 लोगों की मौत.

2007 : अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए दो सप्ताह के मिशन पर गया अंतरिक्ष यान एण्डेवर फ़्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर पर सुरक्षित उतरा.

2007 : मिस्र के पुरातत्त्वविदों ने पश्चिम रेगिस्तान के सिवा क्षेत्र में लगभग 20 लाख साल पुराने मानव पद-चिह्नों का पता लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें