नयी दिल्ली : लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कई गणमान्य लोगों ने उमस और गर्मी से राहत पाने के लिए आदिवासी शिल्पकारों के हाथ के बने पंखों का सहारा लिया.
#IndependenceDay: इस बार 82 मिनट ही बोल पाये पीएम मोदी, जानें किस-किस ने दिया कितना लंबा भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधन के दौरान कई बार रूमाल से चेहरा पोछते नजर आये. पश्चिम बंगाल की महली जाति के कारिगरों द्वारा बनाए गए बांस के पंखे मंत्रियों, सांसदों, राजनयिकों और अन्य वीवीआईपी सहित आमंत्रित लोगों को दिए गए थे.
IN PICS: ….जब जश्न-ए-आजादी में झूम रहे बच्चों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रक्षा मंत्रालय ने जनजातीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के सरकार के प्रयासों के तहत करीब एक हजार पंखे जनजातीय मामलों के मंत्रालय की एजेंसी ‘टीआरआईएफईडी’ से लिए थे.‘भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड’ (ट्राइफेड) जनजातीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है.
बोले पीएम मोदी- दिल्ली के गलियारे में अब नहीं दिखते दलाल
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत था जो कुछ घंटे पहले 88 प्रतिशत पर पहुंच गया.