13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की 10 सबसे अमीर महिलाओं की सूची, जानें कौन- कौन है इस सूची में शामिल

मुंबई : कोटक वेल्थ और हुरुन ने मिलकर दस सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की है. इस सूची में संपत्ति की सीमा 8,000 करोड़ रुपये रखी गयी थी. इसमें सबसे ऊपर नाम है गोदरेज समूह की स्मिता कृष्णा का. इसके बाद एचसीएल रोशनी नडार और बेनेट कोलमेन की इंदु जैन देश की दस सबसे […]

मुंबई : कोटक वेल्थ और हुरुन ने मिलकर दस सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की है. इस सूची में संपत्ति की सीमा 8,000 करोड़ रुपये रखी गयी थी. इसमें सबसे ऊपर नाम है गोदरेज समूह की स्मिता कृष्णा का. इसके बाद एचसीएल रोशनी नडार और बेनेट कोलमेन की इंदु जैन देश की दस सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं. गोदरेज की स्मिता कृष्णा इस सूची में 37,570 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे ऊपर हैं.

दूसरे स्थान पर इस सूची में जगह बनायी है एचसीएल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक रोशनी नडार ने कंपनी के संस्थापक शिव नडार की बेटी रोशनी की संपत्तियां 30,200 करोड़ रुपये बतायी गयी है. टाइम्स समूह की चेयरपर्सन इंदु जैन 26,240 करोड़ रुपये की संपत्तियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इंदु जैन सबसे बड़े मीडिया समूहों में एक बेनेट कोलमेन एंड कंपनी की चेयरपर्सन हैं. इस सूची में चौथे स्थान पर बायोकॉन की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ 24,790 करोड़ रुपये की संपत्तियों के साथ शामिल हैं. शिव नडार की पत्नी किरण नडार 20,120 करोड़ रुपये की संपदा के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
आगे इस सूची में छठे पर लीना गांधी तिवाही 10,730 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ. सातवें पर संगीता जिंदल (10,450 करोड़ रुपये). जयश्री उल्लाल (9,490 करोड़ रुपये) के साथ आठवें स्थान पर. अनु आगा 8,550 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नौवें पर और दसवें पर श्रद्धा अग्रवाल 8,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शामिल हैं. इस सूची में 100 महिलाओं की सूची शामिल है जो अपनी अलग पहचान रखती है. सूची में शामिल महिलाओं की औसत संपत्ति 4,000 करोड़ रुपये है. सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपदा वाली महिलाओं को स्थान दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें