19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा युवक को मृत बताकर पुलिस ने लोगों से ”किकी चैलेंज” से दूर रहने की अपील की फिर…

जयपुर : किकी चैलेंज का नाम इन दिनों लगभग सबकी जुबान पर है. इससे लोगों को दूर रखने के लिए जयपुर पुलिस ने एक प्रयास किया, लेकिन उसकी किरकिरी हो गयी. दरअसल, पुलिस ने एक युवक का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और बताया कि किकी चैलेंज को पूरा करने की कोशिश […]

जयपुर : किकी चैलेंज का नाम इन दिनों लगभग सबकी जुबान पर है. इससे लोगों को दूर रखने के लिए जयपुर पुलिस ने एक प्रयास किया, लेकिन उसकी किरकिरी हो गयी. दरअसल, पुलिस ने एक युवक का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और बताया कि किकी चैलेंज को पूरा करने की कोशिश में युवक ने जान गंवा दी. बाद में पता चला कि जिस युवक की तसवीर शेसर की गयी थी वह जिंदा है.

बताया जा रहा है कि जवाहर सुभाष चंद्र नाम का यह युवक कोच्चि का रहने वाला है. उसके परिवार वालों ने जयपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामले के प्रकाश में आने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भी माना है कि युवक जिंदा है. उन्होंने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने यह फोटो एक वेबसाइट से खरीदा था.

खतरा: ‘किकी चैलेंज’ ब्लू व्हेल जैसा आत्मघाती, जानें आखिर क्या है यह गेम

पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जवाहर की की तस्वीर पर हार पहना दी थी और संदेश दिया था कि मौत को चैलेंज मत करो. ऐसे बकवास स्टंट से दूर रहो और अपने दोस्तों को भी सुरक्षित रहने के लिए कहो… फोटो के नीचे यह भी लिखा है कि जवाहर का जन्म फरवरी 1995 में हुआ और किकी चैलेंज के कारण जुलाई 2018 में मौत हो गयी. किकी के प्यार ने उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया.

आप भी जानें क्या है ‘किकी चैलेंज’

‘किकी चैलेंज’ एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है ‘किकी डू यू लव मी’. इसे यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. चैलेंज पूरा करने के लिए एक आदमी गाड़ी ड्राइव कर रहा होता है. उसकी बाजू वाली सीट की तरफ का गाड़ी का गेट खुला होता है और उसके आगे जमीन पर दूसरा व्यक्ति कार की तरफ देखता हुआ डांस कर रहा होता है. वह कार की स्पीड के मुताबिक डांस करता हुआ आगे बढ़ रहा होता है. ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका वीडियो बना रहा होता है. कार में ‘किकी डू यू लव मी’ गाना बज रहा होता है. गाने के अंत में डांस करने वाले व्यक्ति को चलती कार में कूद कर बैठना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें