7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करुणानिधि को देखने अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी, अस्पताल प्रबंधन ने कहा-हालत स्थिर

चेन्नई : अस्पताल में भर्ती द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को डॉक्टरों ने मंगलवारको चौथे दिन भी गहन चिकित्सा इकाई में रखा. उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. कावेरी अस्पतालप्रबंधन ने कहा कि करुणानिधि को स्वास्थ्य, लीवर फंक्शन और हेमेटोलॉजिकल पैरामीटर में आयु संबंधित गिरावट के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रबंधन ने […]

चेन्नई : अस्पताल में भर्ती द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को डॉक्टरों ने मंगलवारको चौथे दिन भी गहन चिकित्सा इकाई में रखा. उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. कावेरी अस्पतालप्रबंधन ने कहा कि करुणानिधि को स्वास्थ्य, लीवर फंक्शन और हेमेटोलॉजिकल पैरामीटर में आयु संबंधित गिरावट के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रबंधन ने कहा कि मेडिकल सपोर्ट पर उनका स्वास्थ्य स्थिरहैऔरअभी कुछ दिनों तकउन्हें अस्पताल में रहना पड़ सकता है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मंगलवारको उनकी सेहत का हाल जानने यहां पहुंचे. करुणानिधि को देखने के बाद राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनसे मिला, वह ठीक हैं, उनकी हालत स्थिर है. मैं यह देखकर खुश हूं कि उनकी सेहत में सुधार है. वह तमिलनाडु के लोगों की तरह ही बेहद दृढ़ हैं. उनके अंदर तमिलनाडु की भावना है.’ अस्पताल में करीब 15 मिनट तक रुकने के बाद राहुल ने कहा कि उनकी मां और उनकी पूर्ववर्ती सोनिया गांधी ने करुणानिधि और उनके परिवार के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का द्रमुक प्रमुख के साथ पुराना रिश्ता है. गांधी के साथ तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख सू थिरूनावुक्कारासर और पार्टी नेता मुकुल वासनिक थे.

दोपहर बाद यहां पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष कड़ी सुरक्षा के बीच हवाईअड्डे से सीधे अलवरपेट के कावेरी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन और दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की. बारिश के बावजूद अस्पताल के बाहर द्रमुक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. इस बीच यहां एक कार्यक्रम से इतर स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने कावेरी अस्पताल के अपने दौरे को याद करते हुए कहा कि करुणानिधि ‘की हालत स्थिर है और वह बिना किसी सहायता के सांस ले रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें