34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीयू में हैं करूणानिधि, अस्पताल मिलने गए पलानीस्वामी

चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि का आज लगातार तीसरे दिन भी अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं. इसबीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी तथा उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने अस्पताल पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. कावेरी अस्पताल में करूणानिधि से मुलाकात के बाद पलानीस्वामी […]

चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि का आज लगातार तीसरे दिन भी अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं. इसबीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी तथा उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने अस्पताल पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

कावेरी अस्पताल में करूणानिधि से मुलाकात के बाद पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि द्रमुक प्रमुख के स्वास्थ्य की हालत ‘स्थिर है… वह ठीक हैं… डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है… मैंने और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने, द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और राज्यसभा सांसद कनिमोई ने व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ कानून मंत्री सी वी शान्मुगम सहित राज्य के कई मंत्री अस्पताल गये थे. हाल में ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए रविवार को यहां एक निजी अस्पताल गये.

नायडू के अनुसार, डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि करुणानिधि की हालत स्थिर है. उन्होंने ट्वीट किया, अस्पताल गया और पूर्व मुख्यमंत्री तिरु कलैगनार करुणानिधि से मिला. उनके परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से भी मिला तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. स्टालिन ने रात 9.45 बजे अस्पतात से बाहर आते हुए कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है.
अस्पताल द्वारा कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बुलेटिन में जो बताया गया था वैसी ही स्थिति है….चिकित्सक निगरानी कर रहे हैं तथा उनकी चिकित्सा कर रहे हैं. इसबीच, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अस्पताल पहुंच कर करूणानिधि के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. पवार ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि को देखने चेन्नई गया था. उनके शीघ्र स्वस्थ होने तथा अच्छे स्वास्थ की कामना की. करूणानिधि के रक्तचाप में गिरावट के कारण शनिवार तड़के उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें