नयी दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में आज आए अंधड में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि गरज के साथ बारिश होने से सडक यातायात, मेट्रो सेवाएं और विमानों का परिचालन बाधित हो गया तथा बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में पेड गिरने और दीवारें ढहने जैसी दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए. गरज और बारिश के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड आया.
अंधड से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी प्रभावित हुआ जहां पांच विमान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 24 उडानों का मार्ग परिवर्तन कर उन्हें आसपास के हवाई अड्डों पर भेजा गया. शाम करीब पांच बजे दिल्ली में अंधड आया जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.