15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPPSC को सुप्रीम कोर्ट से झटका, Answer Sheet की जांच कर सकते हैं Candidates

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को निर्देश देते हुए टिप्पणी की है कि आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच करने के योग्य हैं. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को पलटते हुए उत्तर प्रदेश […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को निर्देश देते हुए टिप्पणी की है कि आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच करने के योग्य हैं. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को पलटते हुए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को यह आदेश दिया है, जिसमें इलाहाबाद हाईकोई ने यह आदेश दिया था कि आयोजित परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका को अभ्यर्थी नहीं देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : रांची : एक दिन में जांची 60 कॉपी, रिजल्ट में गड़बड़ी होना तय!

अभी हाल ही में अपेक्स कोर्ट के फैसले पर पीठ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका की जांच करने के योग्य नहीं है. शीर्ष अदालत की ओर से यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मृदुल मिश्रा की ओर से दाखिल याचिका पर दिया गया है.

याचिकाकर्ता वकील मीनेष दुबे ने शीर्ष अदालत को बताया कि हाईकोर्ट ने अपेक्स कोर्ट के उस फैसले की सुनवाई के दौरान यह आदेश विवादित दिये, जिसमें यह कहा गया है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत आयोजित प्रतियोगी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच के योग्य नहीं हैं.

याचिकाकर्ता के वकील की इस दलील पर अपनी सहमति जाहिर करते हुए पीठ ने कहा कि हमारे विचार से अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने की अनुमति दी जाती है. हालांकि, पीठ ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों के द्वारा की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का सरकार के कार्यकलापों पर न पड़े और न ही यह किसी जनहित से जुड़ा हुआ हो.

अदालत ने कहा कि यह अतिगोपनीय और संवेदनशील सूचनाओं से जुड़ा मामला है, जिसे बेवजह उठाया जा सकता है, लेकिन जो पहले से ही आदित्य बंदोपाध्याय के मामले में सचेत हो गये हैं, जिसे श्रेणीबद्ध तरीके से आयोजित किया गया और परीक्षक की पहचान को उजागर नहीं किया गया. इसलिए याचिका के हिसाब से अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका की जांच करने के योग्य हैं और वे अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel