29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

JEE MAIN, NEET, UGC NET, CMAT, GPAT के लिए शेड्यूल जारी, जानें कब करें आवेदन और कब आयेगा रिजल्ट

देश के 23 आईआईटीऔर 31 एनआईटी में नामांकन के लिए होने वाली जेईई मेंसपरीक्षाका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहली बारपरीक्षा ले रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस के साथ ही नीट, सीमैट, जीपैट, यूजीसी नेट की तारीखों को भी जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के गठन होने के बाद […]

देश के 23 आईआईटीऔर 31 एनआईटी में नामांकन के लिए होने वाली जेईई मेंसपरीक्षाका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहली बारपरीक्षा ले रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस के साथ ही नीट, सीमैट, जीपैट, यूजीसी नेट की तारीखों को भी जारी कर दिया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के गठन होने के बाद यह पहला मौका है, जब इन परीक्षाओं को एनटीए के द्वारा आयोजित किया जायेगा. आईआईटी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस्ड को भी क्लियर करना होता है. जबकि एनआईटी, जीएफटीआई व देश के कई अन्य सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों व अन्य संस्थानों में भी इसी माध्यम से प्रवेश मिलेगा.

परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइटhttp://nta.ac.inपर भी अपडेट कर दिया है.

तारीख चुनने का विकल्प

बताते चलें कि इससे पहले सीबीएसई द्वाराटेस्ट आयोजित कराया जाता था. अब एनटीए द्वारा इस कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम को चार से पांच दिनों में आयोजित किया जायेगा और अभ्यर्थियों को तारीख चुनने का विकल्प मिलेगा.

हालांकिपरीक्षा के लिए सिलेबस और फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर्स को एग्जाम से पहले स्थापित किया जायेगा.

इससे वैसे छात्रों को मदद मिलेगी जो ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं. इस सेंटर के लिए वैसे स्कूलों व इंजीनियरिंग कॉलेजों को चिह्नित किया जायेगा, जिनके पास कंप्यूटर सेंटर स्थापित हैं.

यह सेंटर शनिवार व रविवार को खुले रहेंगे तथा कोई भी स्टूडेंट्स फ्री में इस सेंटर पर जाकर प्रैक्टिस कर सकेंगे. ये सेंटर अगस्त माह के तीसरे सप्ताह से काम करने लगेंगे.

जेईई मेन जनवरी 2019 व अप्रैल 2019 (संभावित शेड्यूल)

जनवरी 2019 : परीक्षा

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – एक सितंबर 2018 से
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 30 सितंबर 2018
  • परीक्षा का आयोजन – छह से बीस जनवरी तक (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
  • परिणाम – फरवरी 2019 के पहले सप्ताह तक

अप्रैल 2019 परीक्षा

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – फरवरी, 2019 के दूसरे सप्ताह से
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – मार्च 2019 का दूसरा सप्ताह
  • परीक्षा का आयोजन – सात से 21 अप्रैल तक (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
  • परिणाम – मई 2019 के पहले सप्ताह तक

नीट (यूजी) फरवरी 2019 व मई 2019 (संभावित शेड्यूल)

फरवरी 2019 परीक्षा

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत – एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक
  • परीक्षा का आयोजन – तीन से 17 फरवरी 2019 के बीच (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
  • परिणाम की घोषणा – मार्च 2019 के पहले सप्ताह में

मई 2019 परीक्षा

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत – मार्च 2019 के दूसरे सप्ताह से
  • एग्जाम का आयोजन – 12 मई से 26 मई 2019 तक (आठ अलग-अलग सिटिंग्स में, छात्र किसी एक सिटिंग काे चुन सकेंगे)
  • परिणाम की घोषणा – जून 2019 के पहले सप्ताह में

सीमैट व जीपैट (जनवरी 2019)

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया – 22 अक्तूबर से 15 दिसंबर 2018
  • एग्जाम का आयोजन – 27 जनवरी 2019
  • परिणाम की घोषणा – फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में

यूजीसी नेट (दिसंबर 2018, संभावित शेड्यूल)

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया – एक सितंबर से 30 सितंबर तक
  • एग्जाम का आयोजन – दो दिसंबर से 16 दिसंबर (शनिवार व रविवार को प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में)
  • परिणाम की घोषणा – जनवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें