उमरिया, (मप्र) : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बैगा आदिवासी समुदाय की एक युवती ने कल रात एक मंदिर की चौखट पर कथित तौर पर अपनी जीभ काट ली. ग्रामीणों के मुताबिक, युवती सुबह से ही माता बिरासिनी मंदिर में बैठी थी. रात को जब दर्शनार्थियों की आवाजाही बंद हुई तभी युवती ने देवी की मूर्ति के सामने चाकू से जीभ काट ली. फिर वह बेहोश हो गयी.
खून और बेहोश युवती को देख कर किसी ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां युवती का उपचार किया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि युवती पास के ही गांव गिंजरी की है. उसका नाम ईशुमति बैगा (20) है.
पाली के ब्लॉक चिक्तिसा अधिकारी डॉ वी के जैन ने आज बताया, ‘युवती को इलाज के लिए आज सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसका इलाज चल रहा था, लेकिन वह अचानक अस्पताल से कहीं चली गयी.’ युवती ने पिता कन्छेदी बैगा ने पुलिस को बताया, ‘मेरी बेटी हमेशा सामान्य रहती थी तथा उसे कोई परेशानी नहीं थी. फिर उसने ऐसा क्यों किया मुझे कुछ नहीं मालूम.’