नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज मुस्लिम समुदाय में बहुविवाह और ‘ निकाह हलाला ‘ को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर तुरंत सुनवाई पर विचार करने के लिए हामी भर दी है. प्रधान न्यायाधीश ने मुस्लिम समुदाय में बहुविवाह और ‘ निकाह हलाला ‘ को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र को जवाब दाखिल करने की अनुमति दी.प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता वी शेखर की इस दलील पर गौर किया कि याचिकाओं को अंतिम फैसले के लिए पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए. पीठ ने कहा , ‘ हम इसे देखेंगे.’
दिल्ली के याचिकाकर्ताओं में से एक समीना बेगम की ओर से पेश अधिवक्ता शेखर और अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि उनकी मुवक्किल को धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय में ‘ निकाह हलाला ‘ और ‘ बहुविवाह ‘ प्रथाओं को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वह वापस ले लें, इस बीच पीठ ने केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को इस याचिका पर जवाब दाखिल करने की अनुमति दी.
Petitioner is being threatened that she will be raped&killed. We mentioned this before SC, they said they'll hear the matter soon. ASG Tushar Mehta,appearing for central govt,said they will file a written statement soon: Ashwini Upadhyay,lawyer for petitioner in Nikah Halala case pic.twitter.com/TIy7mE1ecW
— ANI (@ANI) July 2, 2018