भोपाल : भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने अपनी ही सरकार के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और विधानसभा में फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की. गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधायक को सुरक्षा का आश्वासन दिया.
वहीं राजेंद्र शुक्ल ने खुद पर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. नीलम मिश्रा रीवा जिले की सेमरिया सीट से विधायक हैं. सदन में जब उनसे बैठने को कहा गया, लेकिन वह वह सुरक्षा मिलने के आश्वासन पर ही बैठने की जिद पर अड़ी रही. नीलम काफी समय से राजेंद्र शुक्ल पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही हैं. मामला मंत्री राजेंद्र शुक्ल और नीलम मिश्रा के पति अभय मिश्रा के बीच काफी पुराने विवाद से जुड़ा है. अभय मिश्रा रीवा जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं. वह पहले भाजपा नेता थे.
दो साल पहले सरकार के खिलाफ जिला पंचायतों की तरफ से उन्होंने आंदोलन किया था. तभी उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गये थे.