अहमदाबाद: गुजरात भाजपा ने सोमवार को यहां एक मंथन सत्र में 2019 में राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की अपनी रणनीति पर चर्चा की जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने नेताओं को किस तरह लक्ष्य हासिल किया जाए उसका मार्गदर्शन दिया. सत्तारूढ़ पार्टी के राज्य इकाई ने बताया कि लोकसभा चुनाव देश की ‘ संप्रभुता को संरक्षित करने ‘ और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ी जाएगी. शाह ने गुजरात भाजपा के ‘चिंतन शिविर ‘ में हिस्सा लिया और राज्य में सभी 26 सीटों पर सीट दर्ज करने के सिलसिले में अपने नेताओं का मार्गदर्शन किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.
हालांकि पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जीत हासिल कर सरकार बनायी, लेकिन डेढ़ दशक में पहली बार उसकी सीटें दो अंकों तक सीमित हो गयी. उसे 182 सीटों वाली विधानसभा में 99 सीटों मिली थी. जातीय आंदोलनों ने भाजपा के सबसे बड़े गढ़ गुजरात में उसके लिए चुनौतियां अधिक बड़ी कर दी हैं.

