चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने उस लड़की के परिवार के लिए सात लाख रुपये की सहायता राशि की आज घोषणा की जिसने नीट परीक्षा में पास ना होने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मुख्यमंत्री ने छात्रों से इस तरह के ‘ जानलेवा कदम ‘ ना उठाने की भी अपील की. उन्होंने विल्लुपुरम जिले की 19 वर्षीय प्रतिभा के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. तमिलनाडु विधानसभा में बयान देते हुए उन्होंने छात्रों के प्रति ‘ अम्मा सरकार ‘ की प्रतिबद्धता का जिक्र किया और आश्वासन दिया कि सरकार छात्रों की प्रगति में साथ खड़ी रहेगी.
उन्होंने कहा , ‘ मैं छात्रों से अपील करता हूं कि वह ऐसे खतरनाक कदम ना उठाएं.’ इस पर विपक्ष के नेता और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने सरकार से पूछा कि क्या वह मृतक के परिवार के सदस्य को उनकी ‘ गरीबी ‘ पर विचार करते हुए नौकरी देगी. प्रतिभा ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में असफल रहने के बाद चार जून को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि उसने दसवीं और 12 वीं की कक्षा में अच्छे अंक हासिल किये थे. उसकी मौत से राज्यभर में आक्रोश पैदा हो गया. द्रमुक के नेतृत्व में विपक्ष ने विधानसभा में यह मामला उठाया था.