कोच्चि : श्रीलंका एयरवेज का एक विमान केरल के कोचीन एयरपोर्ट पर आंधी-तूफान में फंस गया. विमान को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरने के दौरान तेज हवाओं के चलते समस्या पेश आयी. हालांकि , इसमें कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि यूएल167 श्रीलंका एयरबस शाम 3:55बजे हवाई अड्डा पर उतरी. तेज हवाओं के चलते इसने निर्धारित स्थान से एक मीटर आगे जमीन कोछुआ. सूत्रों ने बताया कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ. सभी 248 यात्री सुरक्षित हैं.