नयी दिल्ली: कैब से घर लौट रही 19 वर्षीय एक युवती से ड्राइवर बार-बार उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था. खुद को खतरा देख युवती ने गाड़ी से छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके की है. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
युवती ने शिकायत दर्ज करायी कि मंडी हाउस से कापसहेड़ा स्थित अपने घर जाने के लिए कैब में बैठने के बाद चालक ने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा और उससे दोस्ती करनी चाही. उन्होंने बताया कि कैब के धौलाकुआं बस स्टॉप पहुंचते ही युवती खुद को बचाने के लिए वाहन से कूद गयी.