10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रिजवी बोले

नयी दिल्ली: देश के सात राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा नहीं मिल सकता. इससंबंध में दाखिल एक याचिका पर सुनवाई से कुछ दिन पहले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयरुल हसन रिजवी ने ये बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा कानूनी प्रावधानों के तहत इन प्रदेशों […]

नयी दिल्ली: देश के सात राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा नहीं मिल सकता. इससंबंध में दाखिल एक याचिका पर सुनवाई से कुछ दिन पहले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयरुल हसन रिजवी ने ये बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा कानूनी प्रावधानों के तहत इन प्रदेशों में हिंदुओं को धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित नहीं किया जा सकता, क्योंकि अल्पसंख्यक वर्गों का निर्धारण राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में होता है.

दरअसल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और लक्षद्वीप के हिंदुओं को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिये जाने की मांग वाली याचिका पर 14 जून को आयोग की तीन सदस्यीय उप समिति सुनवाई करेगी. रिजवी ने कहा, ‘सुप्रीमकोर्ट के कहने के बाद हमने उप समिति बनायी. यह उप समिति 14 जून को याचिकाकर्ता का पक्ष सुनेगी. उनका पक्ष सुनने के बाद हम अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को भेजेंगे.’

इसे भी पढ़ें : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने किया हज हाउस का निरीक्षण

यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा कानूनी प्रावधानों के तहत इन राज्यों में हिंदुओं को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देना संभव है, उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम-1992 के तहत पांच समुदायों : मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी को धार्मिक अल्पसंख्यक कहा गया. वर्ष 2014 में इसमें जैन समुदाय को भी शामिल किया गया. धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग का निर्धारण राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में होता है.’

लिंगायतों को मिलेगा अल्पसंख्यक का दर्जा?

रिजवी ने कर्नाटक सरकार द्वारा हाल ही में लिंगायतों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिये जाने की अनुशंसा किये जाने का हवाला दिया. कहा, ‘मौजूदा कानूनी प्रावधान में संभव होता, तो लिंगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा मिल गया होता.’

भाजपा नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है अर्जी

भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने सर्वोच्च अदालत में अर्जी दाखिल कर आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिये जाने की मांग की थी. बाद में न्यायालय ने उनसे कहा था कि वह अल्पसंख्यक आयोग का रुख करें. उपाध्याय का कहना है कि इन आठ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. ऐसे में इन राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यकों वाले अधिकार मिलने चाहिए.

किस प्रदेश में कितने हिंदू

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, लक्षद्वीप में 2.5 फीसदी, मिजोरम में 2.75, नगालैंड में 8.75, मेघालय में 11.53, जम्मू-कश्मीर में 28.44, अरुणाचल प्रदेश में 29, मणिपुर में 31.39 और पंजाब में 38.40 प्रतिशत हिंदू हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें