नयी दिल्ली: मोदी सरकार ने अपनी चौथी वर्षगांठ के अवसर पर ‘साफ नीयत, साफ विकास’ नारे के साथ ही आज एक मीडिया अभियान शुरू किया. प्रमुख अखबारों में विज्ञापनों के जरिये सरकार ने अपनी उपलब्धियों को जोरो-शोरों से प्रकाशित करने का प्रयास किया.
इन विज्ञापनों में सरकार द्वारा गरीबों के लिए उठाये गये कदमों को दर्शाया गया. इनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) योजना, चार करोड़ घरों तक बिजली पडुंचाने और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) को शामिल किया गया.
इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2016 में भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये सरकार ने देश की विपरीत स्थितियों से निपटने की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित की.
एक विज्ञापन के मुताबिक, इतिहास में पहली बार भारत ने नयी शूरता दिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. नोटबंदी की उपलब्धियों को गिनाते हुए विज्ञापनों में दावा किया गया कि इसके चलते देश में संदिग्ध लेन-देन और काला धम जमा करने का सबसे बड़ा खुलासा हुआ.
साथ ही इनमें दावा किया गया कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए काले धन को लेकर कानून बना और कर कानून व बेनामी संपत्ति कानून को लागू कराया गया.
इसके अलावा शाह ने गांवों में बिजली पहुंचाने, जनधन बैंक खाते, शौचालय निर्माण और सभी घरों में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने के क्षेत्रों में भी अपनी उपलब्धियां गिनायीं.
विज्ञापनों के मुताबिक, सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सात करोड़ शौचालयों के निर्माण की बात की.
शाह के मुताबिक अवसंरचना के क्षेत्र में बिना किसी घोटाले के लाखों करोड़ों रुपये की परियजोनाएं लागू की गयीं. साथ ही देश की सबसे बड़ी सुरंग और सबसे बड़े पुल का निर्माण मोदी सरकार के शासन काल में बनने की बात बतायी गयी.
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत सरकार की योजना 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा देने की है.