7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक : एचडी कुमारास्वामी दूसरी बार बने कर्नाटक के CM, जी परमेश्वर बने Dy CM

– एचडी कुमारास्वामी दूसरी बार बने कर्नाटक के CM, शपथ ली, जी परमेश्वर बने Dy CM. राज्यवापल वजुभाई वाला ने दिलायी शपथ. कन्नड़ मेंलिया गया शपथ. – जी परमेश्वर ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, पहली बार दलित नेता को मिला डिप्टी सीएम का पद – एचडी कुमारास्वामी ने ली कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ, […]

– एचडी कुमारास्वामी दूसरी बार बने कर्नाटक के CM, शपथ ली, जी परमेश्वर बने Dy CM. राज्यवापल वजुभाई वाला ने दिलायी शपथ. कन्नड़ मेंलिया गया शपथ.

– जी परमेश्वर ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, पहली बार दलित नेता को मिला डिप्टी सीएम का पद

– एचडी कुमारास्वामी ने ली कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ, दूसरी बार बने प्रदेश के सीएम, राहुल और सोनिया भी मौजूद

– कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं एचडी कुमारास्वामी, दूसरी बार बने कर्नाटक के सीएम. वर्ष 2006 -07 में भी रहे थे मुख्यमंत्री

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं.

-जेडीएस के नेता एचडी कुमारा स्वामी मुख्यमंत्री की शपथ लेने विधान सभा पहुंचे.

-शपथग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पत्नी चेनम्मा के साथ पहुंचे.

-एचडी कुमारास्वामी और जी परमेश्वर के शपथग्रहण समारोह में साथ दिखे मायावती, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव कुछ देर होगा शपथ ग्रहण

– कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी के शपथ ग्रहण शामिल में शामिल होने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्य उपस्थित नेताओं के साथ बैठक की.

-डिप्टी सीएम की दौड़ में शामिल डीके शिवकुमार ने कहा कि कोई नाराज नहीं है. हम सब साथ हैं. सरकार बनने का जश्न मना रहे हैं. मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं सीएम पद की दौड़ में शामिल हूं.

-शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे चंद्रबाबू नायडू और ममता बनर्जी ने कहा कि हम कुमारास्वामी के शपथग्रहण समारोह के साक्षी हैं. भविष्य में हम देशहित में साथ काम करेंगे. हम यहां पहुंचे हैं ताकि क्षेत्रीय दल मजबूत हो.

We’ve come here to witness swearing in ceremony of HD Kumaraswamy & express our solidarity to him. In future we’ll work together to protect & promote national interest. We’re here to strengthen all regional parties: Andhra CM N Chandrababu Naidu&WB CM Mamata Banerjee in Bengaluru pic.twitter.com/bRy7Qp1wWb

— ANI (@ANI) May 23, 2018

>
– कुमारास्वामी के शपथग्रहण समारोह में मोदी विरोधियों का जमावड़ा, सीताराम येचुरी, शरद पवार, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू और ममता बनर्जी पहुंचे.

बेंगलुरू : आज शाम कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके साथ प्रदेश के पहले दलित उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर भी शपथ लेंगे. शपथग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गयी है, कुमारास्वामी के आवास के बाहर उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं.

आज एचडी कुमारास्वामी ने कहा कि मेनिफेस्टो में जो भी वादे किये गये थे उन्हें पूरा किया जायेगा. किसानों की हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता में शामिल है. वहीं जी परेमश्वर ने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कई और योग्य लोग डिप्टी सीएम हो सकते थे लेकिन उन्होंने मुझे चुना इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं.
जी परमेश्वर पिछले आठ वर्षों से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं. छठी बार कांग्रेस के विधायक बने केआर रमेश कुमार को स्पीकर बनाया गया है. डिप्टी स्पीकर का पद जेडीएस के खाते में गया है.
कल कांग्रेस और जेडीएस ने आपस में सरकार की रूपरेखा पर चर्चा की और अंतत: यह तय हुआ कि एचडी कुमारास्वामी के साथ कांग्रेस के दलित नेता जी परमेश्वर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही यह भी तय हुआ कि सरकार में 11 जेडीएस के और 21 कांग्रेस के सदस्य होंगे. सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि पूरा मंत्रिमंडल 29 मई को शपथ लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें