12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट, स्वच्छता के मामले में इंदौर फिर टॉप पर

रांची/नयीदिल्ली : स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के प्रतिस्पर्धा में शामिल देश के 4041 शहरों में झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है. इस मामले में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य झारखंड से पीछे हैं. शहरों के प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रीहरदीप सिंह पुरी नेनयी दिल्ली में बुधवार को विभिन्न […]

रांची/नयीदिल्ली : स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के प्रतिस्पर्धा में शामिल देश के 4041 शहरों में झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है. इस मामले में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य झारखंड से पीछे हैं. शहरों के प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रीहरदीप सिंह पुरी नेनयी दिल्ली में बुधवार को विभिन्न कैटेगरी में स्वच्छ सर्वेक्षण अवाॅर्ड की घोषणा की. इसमें इंदौर को एक बार फिर सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. इस मामले में भोपाल और चंडीगढ़ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण में आपका सहयोग भी जरूरी

वर्ष 2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. वर्ष 2016 मेंराज्यकी रैंकिंग बहुत नीचे थी. देश भर के राज्यों की राजधानी की स्वच्छता रैंकिंग में सिटीजन फीडबैक के मामले में झारखंड की राजधानी रांची अव्वल रही. एक लाख से तीन लाख तक की आबादी वाले शहरों में सिटीजन फीडबैक के मामले में झारखंड का गिरीडीहजिला शीर्ष स्थान पर रहा. वहीं, वही देश के इस्ट जोन में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में झारखंड के बुंडू को क्लीनेस्ट सिटी घोषित किया गया है.

इतना ही नहीं, इस्ट जोन में ही चाईबासा को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, तो इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिस के मामले में इसी श्रेणी में झारखंड के पाकुड़ को पहला स्थान मिला है. झारखंड के प्रदर्शन से राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह, नगर विकास विभाग के अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के विशेषज्ञ, सभी नगर निकायों के पदाधिकारी, मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषदों-नगर पंचायतों के अध्यक्षऔर पार्षदगद्गदहैं.

इसे भी पढ़ें : देश के 4041 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण आज से शुरू

नगर विकास मंत्री और उनके विभाग के अधिकारियों ने झारखंड के शहरी नागरिकों को शुभकामना और बधाई दी है. सीपी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2 अक्तूबर, 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाकर महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे. इसके लिए झारखंड पूरी तरह तैयार है. नगर विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि इनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. जिस दिन स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड दिये जायेंगे, उसी दिन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों के नामों की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें