नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के कारण कम से कम 68 लोगों की मौत हो गयी और भारी नुकसान हुआ है. राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में आंधी से 39 लोगों की मौत हो गई है जबकि 53 लोग घायल हो गये हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश में 9 और दिल्ली में 2 लोगों के मरने की सूचना है. मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर आयी प्रचंड आंधी के चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गये जिससे सड़क, रेल एवं वायु सेवा प्रभावित हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , मध्य प्रदेश , झारखंड, असम , मेघालय , महाराष्ट्र , कर्नाटक , केरल और तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर आज गरज के साथ छींटे पड़े.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर आयी प्रचंड आंधी के चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गये जिससे सड़क, रेल एवं वायु सेवा प्रभावित हुए. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , मध्य प्रदेश , झारखंड, असम , मेघालय , महाराष्ट्र , कर्नाटक , केरल और तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर आज गरज के साथ छींटे पड़े.
#WATCH: Dust storm lashed Moradabad. #UttarPradesh pic.twitter.com/AvtKZziuYF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2018
दिल्ली एवं आस पास के इलाकों में 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के चलते दो लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गये. इसके चलते विमान , रेल और मेट्रो के परिचालन पर असर पड़ा.
पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों के मरने की सूचना है. इस दौरान बिजली गिरने से 15 लोग घायल हो गये.
Several vehicles turned turtle and fell on each other on Delhi-Kanpur Highway, following heavy rainfall and dust storm in #Bulandshahr, yesterday pic.twitter.com/IU6eL8kzEG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 14, 2018
उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज आयी आंधी में 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गये. प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने भाषा को बताया कि कासगंज में पांच, बुलंदशहर में तीन, गाजियाबाद और सहारनपुर में दो दो तथा इटावा, कन्नौज, अलीगढ, संभल, हापुड और नोएडा में एक एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है. उन्होंने बताया कि संभल में 13 लोग, औरैया में 5, बुलंदशहर में 2 तथा कासगंज, कन्नौज, हापुड, नोएडा, सहारनपुर में एक एक व्यक्ति घायल हुआ है. अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया करायी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि घायलों को तत्काल चिकित्सकीय उपचार मिले.
पेड़ गिरने से महिला की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में आज तेज आंधी के कारण 2 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पेड़ गिरने से 56 साल की एक महिला की मौत हो गयी. एक अन्य घटना में नगर के जैतपुर इलाके में 19 साल के एक लड़के पर कई ईंटें गिर गयीं. उसे अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. अधिकारियों के अनुसार आंधी के कारण दीवारें गिरने की कम से कम चार घटनाएं हुयी हैं. इस बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज गति से चली हवाओं के कारण करीब 190 पेड़ उखड़ गए. आंधी के कारण राजधानी के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुए हैं.