20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी के ”PPP कांग्रेस” कटाक्ष पर राहुल का पलटवार, PM ”स्पीकर मोडवाले” मोबाइल फोन

होसकोट/मालुरू : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पीपीपी कांग्रेस’ कटाक्ष पर तीखा पलटवार करते हुए सोमवार को उनकी तुलना ऐसे मोबाइल फोन से की जो ‘स्पीकर और एयरप्लेन’ मोड में रहता है, ‘काम’ वाले मोड में नहीं. कर्नाटक में अपने चुनावी दौरे के नौवें चरण में उन्होंने मोदी पर उनके खिलाफ […]

होसकोट/मालुरू : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पीपीपी कांग्रेस’ कटाक्ष पर तीखा पलटवार करते हुए सोमवार को उनकी तुलना ऐसे मोबाइल फोन से की जो ‘स्पीकर और एयरप्लेन’ मोड में रहता है, ‘काम’ वाले मोड में नहीं.

कर्नाटक में अपने चुनावी दौरे के नौवें चरण में उन्होंने मोदी पर उनके खिलाफ निजी हमले करने का आरोप लगाया क्योंकि उन्हें अन्य मुद्दों के बारे में नहीं बोलना होता है. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘सेलफोन में तीन मोड होते हैं-पहला काम करनेवाला मोड होता है. दो अन्य स्पीकर मोड एवं एयरप्लेन मोड होते हैं. मोदी केवल स्पीकर एवं एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करते हैं. कामवाले मोड का नहीं.’ उनसे मोदी द्वारा पिछले सप्ताह चुनावी रैली में किये गये उस कटाक्ष के बारे में प्रतिक्रिया देने को कहा गया था जिसमें प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद कांग्रेस ‘पंजाब, पुडुचेरी और परिवार’ कांग्रेस बन रह जायेगी.

राहुल ने होसकोटे एवं मालुरू में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपने देखा एवं सुना होगा, मैं नरेंद्र मोदी के बारे में बात करता हूं. मैं मुद्दों को लेकर उनसे सवाल करता हूं, किंतु मैं उनके बारे में सम्मान से बात करता हूं. नरेंद्र मोदी बुजुर्ग हैं, वह वरिष्ठ हैं, 70 साल के होने जा रहे हैं. मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जो मुझसे बड़े होते हैं.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते, क्योंकि पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा,‘वह भ्रष्टाचार के बारे में नहीं बोल सकते, क्योंकि येदियुरप्पा उनके बगल में खड़े रहते हैं. वह किसानों के बारे में नहीं बोल सकते क्योंकि उन्हें उन्होंने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) नहीं दिया, बोनस नहीं दिया, उनका कृषि कर्ज माफ नहीं किया.’ राहुल ने कहा, ‘वह दलितों के बारे में नहीं बोल सकते क्योंकि रोहित वेमुला (हैदराबाद का दलित छात्र जिसने आत्महत्या की थी) को उनके लोगों ने मारा था. ऊना में दलितों को उनके लोगों ने मारा. अब बच क्या जाता है? राहुल गांधी, सिद्धरमैया और (मल्लिकार्जुन) खड़गे के बारे में खराब बोलो. वह यही कर रहे हैं.’

कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक के वर्तमान तीन दिवसीय दौरे में कोलार, बेंगलुरु ग्रामीण, चिक्कबल्लापुर, तुमकुर जिला एवं बेंगलुरु शहर में प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता किंतु यह मोदी की ‘आदत’ है. राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी आंबेडकर की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़ते हैं, उसे मालाएं पहनाते हैं, किंतु जिस लक्ष्य के लिए आंबेडकर ने लड़ाई लड़ी, वह उसके लिए नहीं लड़ते.’ उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में दलितों एवं अल्पसंख्यकों की ‘पिटाई हो रही है, मारा और कुचला जा रहा है.’ भाजपा नेता हेगड़े की संविधान के बारे में कथित टिप्पणी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ध्यान से सुन लीजिये, आपके पास जितनी भी ताकत, उतनी लगा लीजिये. आप संविधान नहीं बदल सकते, क्योंकि कांग्रेस पार्टी आपको ऐसा नहीं करने देगी.’ उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के अलावा जेल में समय बिता चुके चार मंत्री, विवादास्पद रेड्डी बंधुओं के खेमे के आठ लोग चुनावी मैदान में हैं ताकि वे कर्नाटक को ‘लूट’ सकें.’

इससे पहले राहुल ने पेट्रोल उत्पादों के ऊंचे दामों का विरोध करते हुए कोलार जिले में साइकिल चलाकर विरोध मार्च की अगुवाई की. बाद में उन्होंने बैलगाड़ी पर खड़े होकर वहां एकत्रित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार आम आदमी से धन लेकर अपने ‘अमीर दोस्तों’ को देना चाहती है. उन्होंने केंद्र सरकार से लोगों को यह जवाब देने को कहा कि वह देश में पेट्रोल का दाम कम क्यों नहीं कर रही है? कर्नाटक में 12 मई को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल ने अपने प्रचार अभियान को जारी रखते हुए कोलार के मालुरू में पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ साइकिल चलाकर विरोध मार्च का नेतृत्व किया. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ चल रहे थे या उनके पीछे दौड़ रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया भर में पेट्रोल के दाम गिर रहे हैं, जबकि भारत में यह अभी तक ऊंचे हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम 140 डाॅलर प्रति बैरल थे जो अभी 70 डाॅलर प्रति बैरल हैं. लिहाजा सरकार करोड़ों रुपये बचा रही है. पैसा जा कहां रहा है?’ राहुल ने कहा, ‘आप लोगों से यह क्यों नहीं कहते कि आप पेट्रोल एवं डीजल पर जीएसटी नहीं लगाना चाहते? आप आम आदमी से पैसे लेना चाहते हैं और इसे अपने पांच या दस उद्योगपति मित्रों को देना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आप देश में स्कूटर, ट्रक, बस एवं अन्य वाहन चलानेवालों से धन लेना चाहते हैं और इसे अपने अमीर मित्रों को देना चाहते हैं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel