11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कार्यकर्ताओं से बोले मोदी, क्षमता है तो कैबिनेट में मिलेगी उचित जगह, सुषमा-निर्मला उदाहरण

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षमतावान महिलाओं को कैबिनेट में उचित जगह मिलेगी, उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का उदाहरण देते हुए उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा देश अब महिलाओं के विकास से आगे […]


नयी दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षमतावान महिलाओं को कैबिनेट में उचित जगह मिलेगी, उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का उदाहरण देते हुए उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा देश अब महिलाओं के विकास से आगे बढ़ते हुए महिेलाओं के नेतृत्व में विकास कर रहा है और इस बात में हमारी पार्टी पूरी मजबूती से भरोसा करती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर छह महीने कर दिया है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की, योजना के तहत अबतक 19 हजार करोड़ रुपये जमा किये जा चुके हैं. वहीं मुद्रा स्कीम के तहत नौ करोड़ महिलाओं को लाभ मिल चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नमो एप के जरिये महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत की. महिला सशक्तीकरण के लिए उठाये गये कदम के मद्देनजर यह बातचीत हुई.
प्रधानमंत्री का यह विश्वास है कि जनता से सीधे संपर्क में रहना चाहिए, इसलिए वे अकसर नमो एप की वीडियो कॉलिंग के जरिये आज जनता से संपर्क में रहते हैं. दो मई को भी उन्होंने भाजपा किसान मोरचा के सदस्यों से बातचीत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें