गुलबर्गा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जितनी भारी संख्या में आप यहां उपस्थित हुए हैं उससे लगता है कि आप मई महीने की गरमी सह सकते है लेकिन कांग्रेस की सरकार आप सहन नहीं कर सकते. ऐसा मिजाज आपका लगता है.
कर्नाटक के विकास के लिए मोदी सरकार कदम से कदम मिलाकर चलेगी
जनरल थिमैया का बार – बार अपमान किया गया था. इस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. कर्नाटक के वीर पुत्र के प्रति जो कांग्रेस का स्वभाव रहा है.’दि फील्ड मार्शलकरियप्पाजनरल थिमैया’ का जिक्र किया. क्या कोई अनपढ़ व्यक्ति भी सेना को गुंडा कह सकता है. कांग्रेस के एक व्यक्ति ने गुंडा कहा कांग्रेस उसे संरक्षण दे रही है या नहीं.
पूरे देश में जितनी तूर दाल होती है उसका आधा यहां के मेरे किसान उगाते हैं. इस साल भी यहां रिकार्ड तोड़ उत्पाद हुआ है. भारत सरकार लगातार दाल उत्पादन पर ध्यान दे रही है. खरीद के लिए सही व्यवस्था हो इसकी कोशिश कर रही है लेकिन कर्नाटक की सरकार इसके लिए कोशिश नहीं कर रही है. किसानों कोे एमएसपी का फायदा नहीं मिल रहा है. यूपी में हमारी सरकार बनी. हमने पहले से दस गुणा धान खरीदा और किसानों तक सीधे यह लाभ पहुंचा दिया.
पीएम मोदी ने एमएसपी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मैं इसकी बात करता हूं तो कांग्रेस को परेशानी होती है. स्वामी नाथन रिपोर्ट को कांग्रेस ने लंबे वक्त तक ढंडे बस्ते में रखा. इसकी जिम्मेदारी किसकी है. हमारी सरकार ने उसे बाहर निकाल कर लागू करने की कोशिश कर रही है. हमारा ध्यान सिंचाई की तरफ है. चार हजार करोड़ रुपये की खर्च से हम सीधे किसानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.. पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना का भी जिक्र इस चुनावी रैली से किया. कर्नाटक सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. यहां किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले वक्त में आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा. भाजपा की सरकार जहां- जहां है वहां हम इसे लागू करने में लगे हैं.