22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की हत्या करने आया था धर्मेंद्र, हरियाणा में दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम के इशारे पर उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी की हत्या की कथित साजिश रचने वाले चौथे व्यक्ति को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने साजिश में शामिल तीन अन्य लोगों को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम के इशारे पर उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी की हत्या की कथित साजिश रचने वाले चौथे व्यक्ति को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने साजिश में शामिल तीन अन्य लोगों को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. स्पेशल सेल ने चौथे आरोपी धर्मेंद्र शर्मा को शनिवार को हरियाणा के चरखी दादरी जिले से गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया कि शर्मा उस साजिश का हिस्सा था, जो रिजवी को मारने के लिए दाऊद और छोटा शकील के इशारे पर रची गयी. जनवरी में रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा था कि मदरसों में आतंकवादी पैदा किये जाते हैं और उन्होंने इन इस्लामी संस्थाओं को बंद करने की मांग की थी. रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को भी समर्थन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें