13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछे दो सवाल, लिखा – आपकी चुप्पी अस्वीकार्य

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्नाव व कटुआ गैंगरेप की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो सवाल पूछा है. राहुल गांधी नेट्विटर पर लिखा है कि श्रीमान प्रधानमंत्री आपकी चुप्पी अस्वीकार्यहैं. उन्होंने […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्नाव व कटुआ गैंगरेप की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो सवाल पूछा है. राहुल गांधी नेट्विटर पर लिखा है कि श्रीमान प्रधानमंत्री आपकी चुप्पी अस्वीकार्यहैं. उन्होंने पीएम मोदी से पहला सवाल यह पूछा है कि आप देश में महिला व बच्चों के खिलाफ बढ़ी हिंसा पर क्या सोचते हैं? दूसरा सवाल यह पूछा है कि बलात्कार व हत्या के आरोपियों को राज्य क्यों संरक्षण दे रहा है?

राहुल गांधी ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा पर दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था, जिसमें कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व आमलोगों के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी व बहनोई रॉबर्ट वाड्रा शामिल हुए थे.

देश में इन दिनों उत्तरप्रदेश के उन्नाव में एक 16 वर्षीया दलित युवती से कथित रूप से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके साथियों द्वारा किये गये बलात्कार और जम्मू कश्मीर के कटुआ में एक आठ वर्षीया बच्ची से किये गये सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला गर्म है. इस मामले के बाद मोदी सरकार की ओर से व उनकी पार्टीभाजपा की आेर से लगातार सफाई भी आ रही है. उत्तरप्रदेश में जहां भाजपा की सरकार है, वहीं जम्मू कश्मीर में वह पीडीपी सरकार की बड़ी साझेदार है.

कटुआ गैंगरेप कांड के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बलात्कारियों को मृत्युदंड का सजा का प्रावधान वाला कानून बनाने का एलान किया है, जबकि उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्नाव कांड की जांच सीबीआइ को सौंप दी है. सीबीआइ ने इस मामले में सेंगर को हिरासत में ले लिया है और इलाहाबाद हाइकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने को कहा है. वहीं, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि हम कानून में संशोधन पर विचार कर रहे हैं ताकि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने वालों को मौत की सजा दी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें