14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के राजसमंद में तोड़ी गयी महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस ने किया मामला दर्ज

राजसमंद : त्रिपुरा समेत देश के कर्इ हिस्सों में पिछले महीने मूर्ति महापुरुषों की मूर्तियों विखंडित किये जाने की वारदातों के बाद बुधवार को एक बार फिर राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने की खबर सामने आ रही है. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि राजस्थान में राजसमंद के […]

राजसमंद : त्रिपुरा समेत देश के कर्इ हिस्सों में पिछले महीने मूर्ति महापुरुषों की मूर्तियों विखंडित किये जाने की वारदातों के बाद बुधवार को एक बार फिर राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने की खबर सामने आ रही है. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि राजस्थान में राजसमंद के धर्मनगरी इलाके में नाथद्वारा तहसील रोड पर मंगलवार की देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़कर खंडित कर दिया. स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया.

इसे भी पढ़ेंः त्रिपुरा के बाद अब तमिलनाडु में तोड़ी गयी पेरियार की मूर्ति, दो व्यक्ति किये गये गिरफ्तार

मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने मूर्ति को तोड़कर उसका एक हिस्सा पास में ही कचरे में फेंक दिया. पुलिस ने बाद में मूर्ति को थाने में भिजवाया और बाकी हिस्से को कपड़े से ढंक दिया गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर इलाके में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने का मामला सामने आया था. इससे पहले केरल के कन्नूर में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गांधी मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया था, मूर्ति तोड़ने के बाद उपद्रवी फरार हो गए हैं.

इससे पहले, बीते तीन मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद त्रिपुरा के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया सबडिवीजन में बुलडोजर की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया था. लेनिन, महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर के अलावा तमिलनाडु में पेरियार और पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें