11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल ने हरियाणा में किया रोड शो

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य के रोहतक- भिवानी क्षेत्र में रोडशो किया. आज सुबह शुरू हुए केजरीवाल के रोडशो के शाम तक चलने की संभावना है. रविवार को हिसार में उनकी रैली हुई. हिसार रैली में आप नेता […]

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य के रोहतक- भिवानी क्षेत्र में रोडशो किया. आज सुबह शुरू हुए केजरीवाल के रोडशो के शाम तक चलने की संभावना है.

रविवार को हिसार में उनकी रैली हुई. हिसार रैली में आप नेता ने अगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभाचुनाव में अपनी पार्टी की दावेदारी पेश करने की घोषणा की. केजरीवाल के साथ यहां‘ आप’ के हरियाणा प्रमुख नवीन जयहिंद भी मौजूद थे. रोडशो दोपहर तक बहादुरगढ़, सांपला और रोहतक से होकर गुजर चुका था.

रोड शो कलानौर, दादरी, भिवानी और तोशाम से भी होकर गुजरेगा. हिसार रैली के दौरान केजरीवाल ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला था. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी हरियाणा से जुड़ी अपनी जड़ों का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों से पार्टी को मजबूत करने को कहा. केजरीवाल हरियाणा के रहने वाले हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक नया हरियाणा बनाएंगे. अगर आप शांति, सुरक्षा, स्कूल, अस्पताल, सड़कें चाहते हैं तो‘ आप’ को वोट दें.” लोकसभा चुनावों में हरियाणा में हार का मुंह देखने के बाद‘ आप’ ने अक्तूबर2014 में राज्य में विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी पेश नहीं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें