24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन की यात्रा पर भारत आयेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री ओली

नयी दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली छह अप्रैल को तीन दिन की यात्रा पर भारत आयेंगे. इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए यहां शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आगामी यात्रा से दोनों पक्षों को […]

नयी दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली छह अप्रैल को तीन दिन की यात्रा पर भारत आयेंगे. इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए यहां शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आगामी यात्रा से दोनों पक्षों को सहयोगपूर्ण भागीदारी तथा दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए उसे और मजबूत बनाने के उपायों की समीक्षा का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : नेपाल के तेवर में नरमी, ओली ने कहा भारत से गलतफहमियां दूर करने आया हूं

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं. वह मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे. वह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है.

अपनी पत्नी राधिका शाक्य ओली के साथ आ रहे प्रधानंत्री इस यात्रा के दौरान उत्तराखंड में पंतनगर स्थित जीबी पंत यूनिवर्सिटी औ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाजी भी जायेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई मंत्री भी नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें