10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली पहुंचते ही गरजे लालू, बोले-कांग्रेस के बगैर तीसरे मोर्चे की परिकल्पना असंभव

नयीदिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एम्स में विशेष इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स पहुंच गये हैं. गुरुवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर उतरने के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा, मौजूदा राजनीतिक हालात में भाजपा के खिलाफ […]

नयीदिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एम्स में विशेष इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स पहुंच गये हैं. गुरुवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर उतरने के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा, मौजूदा राजनीतिक हालात में भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट की जरूरत है. उन्होंने तीसरे मोर्चे की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही कोई भी फ्रंट बन सकता है. कांग्रेस के बगैर तीसरे मोर्चे की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

लालू ने कहा कि मायावती और अखिलेश के एक साथ आने से उन्हें खुशी हुई है. विपक्ष में नेतृत्व के सवाल पर राजद सुप्रीमो ने कहा ‘सबसे पहले सभी नेता एकमत से इकट्ठे तो हों, फिर नेतृत्व की बात होगी. हमलोग एक साथ हैं और सही दिशा में जा रहे हैं.भाजपा अभी तक विपक्ष के आपसी मतभेदों का फायदा उठाती रही है.’ राहुल के नेतृत्व में गठजोड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी लोग मिल बैठकर बात करेंगे. गठजोड़ के चलते ही भाजपाको उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार मिली है.

मीडिया के एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा, ‘नीतीश कुमार अब खत्म हो चुका है. पूरे बिहार में दंगे और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा ने पूरे बिहार में आग लगा दी है.’ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार की स्थिति खराब कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी उनकी तबीयत खराब है, वहां के बारे में ज्यादा जानकारी उन्हें नहीं है.गौरतलब है कि चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी करार दिये गये लालू प्रसाद को रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया है. वो रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा भुगत रहे थे. इसी दौरान 17 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि लालू प्रसाद कम से कम 10 बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनकी स्थिति बेहद गंभीर थी. किडनी में कुछ गंभीर समस्या थी और सीरम क्रिटनीन बढ़ा हुआ था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स ले जाने की सलाह दी गयी. रिम्स की मेडिकल बोर्ड की सलाह के बाद राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार को उन्हें रांची से दिल्ली लाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel