9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ऐप पर राहुल गांधी के वार पर स्मृति ईरानी का पलटवार – कांग्रेस एेप क्यों डिलीट किया?

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डेटा लीक मामले में हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि मोदी का नमो एेप गुपचुप ढंग से आडियो, वीडियो व आपके फ्रेंड व फैमिली का कांटेक्ट रिकार्ड करता है और यहां तक की जीपीएस के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डेटा लीक मामले में हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि मोदी का नमो एेप गुपचुप ढंग से आडियो, वीडियो व आपके फ्रेंड व फैमिली का कांटेक्ट रिकार्ड करता है और यहां तक की जीपीएस के माध्यम से आपका लोकेशन पता करता है. वह बिग बॉस की तरह हैं जो आपकी जासूसी करना पसंद करता है.

राहुल गांधी ने लिखा है कि अब वे आपके बच्चों का डेटा चाहते हैं. 13 लाख एनसीसी कैडेट पर यह ऐप डाउनलोड करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. राहुल गांधी का यह ट्वीट बीजेपी आइटी सेल के चीफ अमित मालवीय के ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस व राहुल गांधी पर डेटा चोरी के लिए जवाबी हमला बोला था.

राहुल के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का सहारा लेते हुए पलटवार किया. स्मृति ने ट्वीट किया, ‘‘ये क्या राहुल गांधी जी, लगता है कि आप जो कहते हैं उसके विपरीत आपकी टीम काम करती है. नमो एप को डिलीट करने के बजाए उन्होंने कांग्रेस एप को डिलीट कर दिया है.’ स्मृति ने कहा, ‘‘अब जब हम प्रौद्योगिकी की बात कर रहे हैं तो क्या आप जवाब देंगे राहुल गांधी जी कि कांग्रेस डाटा सिंगापुर के सर्वरों में क्यों भेजती है जिसे कोई भी टॉम, डिक या एनालिटिका हासिल कर सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी छोटा भीम भी जानता है कि एप पर सामान्य रूप से मांगीगयी अनुमति का मतलब जासूसी नहीं होता.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आदरणीय राहुल गांधी जी नमो एप का धन्यवाद जो आपको कम से कम एनसीसी के बारे में पता चला.’

फेसबुक व कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा यूजर्स के डेटा लीक किये जाने पर मचे हंगामे के बीच भारत में दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी है.अब यह जुबानी जंग निजी एेप व वेबसाइट तक पहुंच गयी है. रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने व्यंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि वे अपनेएेपके जरिये देश में उसके यूजर्स का डेटा अमेरिकी कंपनियों को लीक कर रहे हैं. अाज सुबह राहुल गांधी के इस वार पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है – हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारे अाधिकारिकएेपपर लाॅग इन करते हैं तो मैं आपका सभी डेटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं. दरअसल, कल राहुल गांधी ने ऐसा ही ट्वीट कर लिखा था कि मोदी अमेरिका में अपने दोस्तों को डेटा दे रहे हैं.

अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं, जिसमें उस हिस्से को दिखाया गया है कि जहां यह जानकारी दी गयी है उन्हें किन्हें साझा किया जाता है.साथ ही जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए क्या विकल्प अपनाये जाते हैं. अमित मालवीय द्वारा शेयर किये गये स्क्रीनशॉट में लिखा गया है कि वेबसाइट के बेहतर इस्तेमाल के लिए कांग्रेस आपकी जानकारी कंसल्टेंट्स, वेंडर्स और दूसरे सर्विस दाता या वोलेंटियर्स को दे सकती है, जो हमारे साथ काम करते हैं और उन्हें हमारे साथ काम करने के लिए आपकी जानकारी की जरूरत है.

राहुल ने कल क्या आरोप लगाये थे?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ऐप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बगैर जानकारी साझा होने के आरोप सामने आने के बाद आज उन पर हमला बोला था. हालांकि, भाजपा ने इस आरोप को खारिज कर दियाथा. राहुल ने इस खबर को दबाने का मीडिया पर आरोप भी लगाया. प्रधानमंत्री पर राहुल का हमला मीडिया में आयी एक खबर पर आधारित है जिसमें एक फ्रांसीसी हैकर ने आरोप लगाया है कि उनके आधिकारिक ऐप -‘नमो ऐप’ – से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बगैर उनके बारे में जानकारी चुराई गयी. राहुल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सुनिए, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक ऐप पर साइनअप करिएगा, तब मैं अमेरिकी कंपनियों में अपने दोस्तों को आपकी सारी जानकारी दे दूंगा.’

ट्वीट में उन्होंने ‘जानकारी चोरी का आरोप प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचा’ शीर्षक वाली खबर को भी संलग्न किया है. वहीं, भाजपा ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष से उसे कुछ और बेहतर चीज की उम्मीद नहीं थी. इसने यह भी कहा कि जानकारी का उपयोग ‘थर्ड पार्टी सर्विस’ का उपयोग करते हुए सिर्फ विश्लेषण में किया गया, जैसा कि ‘गूगल एनालिक्टस’ करता है. आधिकारिक सूत्रों ने भी कहा कि ऐप अपने आप में अनूठा है जो यूजरों को ‘गेस्ट मोड’ में ऐप तक पहुंच मुहैया कराता है लेकिन ऐसा करते हुए डेटा तक उनकी पहुंच नहीं हो सकती. जिन अनुमतियों की जरूरत होती है वे ‘‘संदर्भ से जुड़े हुए या विशिष्ट तरीके के होते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें