13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेश अग्रवाल की जया बच्चन पर विवादित टिप्‍पणी से भड़की सुषमा स्‍वराज

नयी दिल्ली : राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. राज्यसभा में उनके बजाए जया बच्चन को तरजीह देने पर सपा को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा था कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की है जो फिल्मों में नाचती थी. इधर नरेश अग्रवाल के इस टिप्‍पणी […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. राज्यसभा में उनके बजाए जया बच्चन को तरजीह देने पर सपा को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा था कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की है जो फिल्मों में नाचती थी.

इधर नरेश अग्रवाल के इस टिप्‍पणी पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज नाराज हो गयीं. उन्‍होंने ट्वीट कर नरेश अग्रवाल की टिप्‍पणी पर नाराजगी जतायी. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है. लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है.

इसे भी पढ़ें…

इस ‘नरेश’ को ‘सत्ता’ पसंद है : जानें नरेश अग्रवाल और उनके राजनीतिक सफर के बारे में खास बातें

अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने यह टिप्पणी की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित भाजपा नेता मौजूद थे. अग्रवाल ने कहा, मेरी तुलना फिल्मों में नाचने और काम करने वाले लोगों के साथ की गई. इससे मंच पर मौजूद भाजपा नेता असहज हो गए.

इसे भी पढ़ें…

नहीं मिला राज्यसभा का टिकट, तो सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की टिप्पणी से तुरंत पार्टी को अलग बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है. अग्रवाल ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव के प्रति भी सम्मान दिखाया लेकिन कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार कमजोर हुआ है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह की भी प्रशंसा की और दावा किया कि उनके समुदाय के लोग भगवा दल के साथ मजबूती से खड़े हैं। अग्रवाल ने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनावों में उनका विधायक बेटा भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा.

राज्यसभा सदस्य के तौर पर अग्रवाल का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. पिछले वर्ष सदन में हिंदू देवी- देवताओं के प्रति उनकी टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था.

इसे भी पढ़ें…

जयाप्रदा पर आजम खान का पलटवार, कहा: नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें