नयी दिल्ली : कर्नाटक की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी शूटर ने इस बात को कबूल किया कि उसने हत्या में इस्तेमाल किये गये कारतूस उत्तर प्रदेश से मंगाये थे. कर्नाटक के मंड्या जिले के मद्दुरे निवासी और हत्या के मुख्य आरोपी नवीन कुमार उर्फ होट्टे मंजा ने पुलिस को बताया कि उसने उत्तर प्रदेश से मंगाये गये प्रत्येक कारतूस के लिए एक हजार रुपये का भुगतान किया था.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, एसआईटी की हिरासत में नवीन से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें, तो उसने हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया है. उसके जरिये इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिये पहचान में आये नवीन कुमार को बस स्टैंड से 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें : गौरी लंकेश मर्डर केस : एसआईटी ने हथियार व्यापारी केटी नवीन को हिरासत में लिया, खुल सकता है बड़ा राज
इस केस की जांच कर रही एसआईटी को सबसे बड़ी सफलता, तब मिली जब सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शूटर दिखायी दिया. इसके जरिये पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने से पहले संदिग्धों ने गौरी के घर की रेकी थी. बाइक पर आये संदिग्धों ने गौरी के घर के तीन चक्कर लगाये थे. गिरफ्तार संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दे रहा था.
पुलिस जांच में यह बात सामने आयी थी कि पिछले साल पांच सितंबर को गौरी लंकेश की हत्या हुई थी, उस दिन बाइक सवार संदिग्धों ने गौरी के घर के चक्कर लगाये थे. एक संदिग्ध ने सफेद शर्ट और पैंट पहना हुआ था. उसके सिर पर हैलमेट थी. संदिग्ध सड़क के दाहिनी तरफ से गौरी के घर की तरफ आया था. कुछ दूर आगे बढ़ा और फिर बाइक वापस मोड़ लिया.
इस संदिग्ध को गौरी के घर के पास पहली बार शाम 3.27 बजे देखा गया. इसके बाद 7.15 बजे वह फिर वापस आया था. तीसरी बार जब संदिग्ध आया, तो उसकी पीठ पर एक काला बैग था. गौरी के घर पर पहुंचते ही उनके ऊपर चार राउंड फायरिंग की गयी थी, जिसमें तीन सीधे उनके शरीर पर लगी थी. इन्हीं क्लू के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
गौरतलब है कि गौरी लंकेश कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं. नवंबर, 2016 में उन्होंने भाजपा के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इस कारण उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया था. इस मामले में उन्हें 6 महीने की जेल हुई थी. कर्नाटक के पुलिस प्रमुख आरके दत्ता से अपनी जीवन पर खतरा बताया था.