मुंबई: अनेक व्यथित निवेशकों ने मांग की है कि फाइनेंशियल टेक्नालाजीज के चेयरमैन जिग्नेश शाह के खिलाफ मामले पर तीव्र कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी कुर्क आस्तियों को जल्द से जल्द बेचा जा सके. जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विशेष महाराष्ट्र काननू (एमपीआईडी) की अदालत में आज शाह की गिरफ्तारी से जुडी कार्रवाई देखने के लिए सैकडों निवेशक पहुंचे.एक पीडित किरिट सेठ (55)ने कहा कि शाह द्वारा प्रवर्तित विवादास्पद नेशनल स्पाट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) में करोडों रुपये गंवाने के बाद न केवल 13000 निवेशक बल्कि उनके परिजन भी दीन हीन हालत में आ गए हैं.
सेठ ने अदालत के बाहर कहा, उन्हें (शाह को) जमानत नहीं मिलनी चाहिए और उनके मामले पर तीव्र कार्रवाई होनी चाहिए. एक अन्य पीडित प्रमोद तोडी (48) ने कहा कि शाह की गिरफ्तारी देरी से हुई है. शाह को कल गिरफ्तार किया गया था.