सम्भल (उ.प्र.) : सम्भल जिले के बहजोई क्षेत्र में आज खुदाई करते समय टीला ढहने से मिट्टी में दबकर मां-बेटी की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के रायपुर कलां गांव में आज गाँव के बाहर तालाब के पास कुछ महिलाएं मिट्टी खोदने गयी थीं.
इस दौरान मिट्टी का टीला अचानक ढह गया और तीन लोग उसके नीचे दब गये. उन्होंने बताया कि इस हादसे में शीला (45) और उसकी बेटी राखी (17) की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.