यवतमाल : भारतीय मूल के एक अमेरिकी इंजीनियर ने अपने समलैंगिक साथी के साथ महाराष्ट्र में पारंपरिक तरीके से शादी की. शादी की अपनी तस्वीर भी इस शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. शेयर की गयी पोस्ट के यह शादी 30 दिसंबर को की गयी है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता के अपराधीकरण की पुन: समीक्षा के लिए सहमति प्रदान की है.
खबर है कि तमाल निवासी 40 वर्षीय ऋषि मोहनकुमार सथावाने ने अपने दोस्तों और परिवार के समक्ष अपने समलैंगिक साथी विन्ह के साथ शादी कर ली है. ऋषि ने आईआईटी बांबे से बी-टेक की पढ़ाई पूरी की है वर्तमान में वे कैलिफोर्निया में रहते हैं साथ ही उनके पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी उपलब्ध है.
इस विवाह का आयोजन गुप्त तरीके से 30 दिसंबर को एक पॉश होटेल में हुआ. लोगों को इसके बारे में तब पता चला जब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं.
US-based Indian, gay partner tie knot in Maharashtra
Read @ANI Story | https://t.co/if8t6Yz5MK pic.twitter.com/8cAtWc1sDG
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2018
भारत में अपने तरह की यह पहली शादी है. एक पहला समलैंगिक विवाह है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने समलैंगिक संबंधों पर रोक लगाने वाली धारा-377 की संवैधानिक वैधता पर दोबारा विचार करने की बात कही है. वहीं कई ऐसे देश हैं जहां समलैंगिक विवाहों और संबंधों को मान्यता दी गयी है. हालांकि, देश के कई दिग्गज नेता और पार्टियां अभी समलैंगिक संबंधों पर दोहरा रवैया ही अपनाये हुए हैं. इसके बाद इस मुद्दे पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ इसके पक्ष में हैं, तो कुछ इसके विरोध में खड़े हैं.
क्या है LGBT
समलैंगिकता का अर्थ किसी व्यक्ति का समान लिंग के लोगों के प्रति आकर्षित होकर यौन संबंध बनाने से है. जो पुरुष किसी पुरुष के प्रति आकर्षित हो जाता है और उसके साथ यौन संबंध बनाये रखना चाहता है, उसे ‘गे’ कहा जाता है. वहीं, यदि कोई स्त्री किसी स्त्री के साथ समलैंगिक संबंध बनाती है, उसे ‘लेस्बियन’ कहते हैं. इसके विपरीत जो लोग स्त्री और पुरुष दोनों के प्रति आकर्षित होते हैं, उन्हें उभयलिंगी कहा जाता है. कुल मिलाकर यह कि समलैंगिक, उभयलैंगिक और लिंगपरिवर्तित लोगों को मिलाकर एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर) समुदाय बनता है.
दुनिया के इन देशों में है समलैंगिक विवाह की अनुमति
दुनिया के सभी देशों में समलैंगिक संबंधों को मान्यता नहीं दी गयी है. पूरी दुनिया में अभी 25 देश ऐसे हैं, जहां समलैंगिको को विवाह करने की अनुमति है या जहां किसी राज्य या उसके हिस्सों में समलैंगिको को विवाह करने की अनुमति है. दुनिया के जिन देशों में समलैंगिक संबंधों को कानूनी मान्यता देकर कानूनी विवाह करने की अनुमति है, उनमें अमेरिका, जर्मनी, माल्टा, दरलैंड, आइसलैंड, पुर्तगाल,नॉर्वे, बेल्जियम, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, ब्राजील, अर्जेंटीना, कोलंबिया, फ्रांस, आयरलैंड, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, मैक्सिको, स्वीडेन, लक्समबर्ग, उरूग्वे, फिनलैंड और कनाडा आदि शामिल हैं.