छिंदवाड़ा: दुष्कर्म की शिकार 13 साल की एक लड़की ने नवजात बच्चे को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद की घटना शर्मसार कर देने वाली है. ‘जी हां’ यह बात जैसे ही लोगों को पता चली तो नवजात शिशु को खरीदने के लिए लोगों में होड़ लग गयी. घटना मप्र के छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की है.
जानकारी के अनुसार किसी ने दुधमुंहे बच्चे की कीमत एक हजार लगायी तो कोई दस हजार रुपये तक देने के लिए तैयार नजर आया. मंगलवार को यह सब नाबालिग प्रसूता की जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद हो रहा था. बाद में लोगों के समझाने पर बच्ची और उसके परिजन नवजात का पालन-पोषण करने के लिए तैयार हो गये और घर का रुख किया.
बताया जा रहा है कि 13 साल की बच्ची के साथ दूर के रिश्ते में लगने वाले चाचा ने दुष्कर्म किया था. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. वहां एक नाबालिग लड़की अपनी गोद में नवजात शिशु को लेकर ठंड में सिकुड़ी सी बैठी थी. लोग उससे नवजात बच्चा लेने की बात करते नजर आये. कोई एक हजार तो कोई दस हजार रुपये देने को राजी था.