21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें कैसे चल रही थी दिल्ली की ”सेक्स जेल”, बाबा बच्चियों से करता था रेप

नयी दिल्ली : रोहिणी के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी अफरातफरी देखी गयी. शुक्रवार को यहां सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी है. गुरुवार दिनभर की बात करें तो सुबह 11:30 से देर शाम तक बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) और दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की टीमों की अगुआई में आश्रम में मौजूद 100 से […]

नयी दिल्ली : रोहिणी के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी अफरातफरी देखी गयी. शुक्रवार को यहां सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी है. गुरुवार दिनभर की बात करें तो सुबह 11:30 से देर शाम तक बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) और दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की टीमों की अगुआई में आश्रम में मौजूद 100 से ऊपर लड़कियों की मेडिकल जांच करायी गयी.

जानकारी के अनुसार लड़कियों की उम्र का पता कर करीब 41 नाबालिग लड़कियों को नरेला और केजी मार्ग के बाल सुधार केंद्र भेजा गया. बताया जा रहा है कि यहां बच्चियों की काउंसलिंग की जाएगी. डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति जयहिंद ने जानकारी दी कि यहां कई महिलाएं बदहवासी की हालत में मिली हैं, ऐसा लग रहा है कि उन्हें नशे की कोई चीज दी गयी है जिससे वे बात कर पाने में सक्षम नहीं थीं. गुरुवार रात 9 बजे तक करीब डेढ़ सौ महिलाएं आश्रम में ही थीं, जिन्हें जल्द ही नारी निकेतन भेज दिया जाएगा. स्वाति के मुताबिक कई महिलाओं ने यौन शोषण की बात सामने आयी है.

जानें कैसे ले जाया गया लड़कियों को

आश्रम में गुरुवार को सीडब्ल्यूसी की टीम के सामने सभी लड़कियों को पेश किया गया जिसके बाद उनकी जांच हुई और नाबालिग लड़कियों को आश्रम से बाहर निकाला गया. आश्रम से बाहर निकालते वक्त लड़कियों को सुरक्षा दी गयी. लड़कियों को पूरा ढककर बाहर ले जाया गया. आश्रम से बसों तक की दूरी को चादरों से कवर कर दिया गया था. बसों को भी कवर करने का काम किया गया ताकि लड़कियों की पहचान उजागर न हो. इलाके के लोगों को आश्रम के बाहर से हटाया गया और किसी भी तरह की फोटो खींचने और वीडियॉग्राफी करने की सख्त मनाही की गयी. इस दौरान कुछ लड़कियों के परिवार वाले भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि उनकी बच्चियों को यहां कैद करके रखा गया था.

बाबा पर लगे गंभीर आरोप
आश्रम से निकाली गयी महिलाओं ने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि बाबा उनके साथ रेप करता था. आश्रम के खिलाफ केस लड़ रहे एक परिवार की 12 साल की बच्ची बाबा के आश्रम में फंस गयी थी. बच्ची ने बताया कि बाबा उसे अपनी मालिश करने को कहता था, बच्ची को गलत तरीके से टच करता था. जब लड़की विरोध करती तो बाबा कहता था कि मैं भगवान कृष्ण हूं जैसे उनकी कई रानियां थीं, तुम भी मेरी रानी बन जाओगी.

बाबा लड़कियों को पार्वती कहकर करता था संबोधित
आश्रम की एक लड़की ने एक अखबार से बातचीत के क्रम में बताया कि बाबा कहते थे, ‘मैं कृष्ण हूं और राजा की तरह इस संसार में राज करने आया हूं. मेरी 16000 गोपियां हैं. यह भी बात सामने आयी है कि बाबा खुद को कभी शिव और लड़कियों को पार्वती कहकर संबोधित करता था. लड़की ने बताया कि बाबा उससे कई बार मिले और गलत काम किया. एक और लड़की ने बताया कि बाबा कहते थे कि सांसरिक लोगों से बातें करना, उनसे रिश्ता रखना पाप के समान हैं. बाबा ने कहा कि मेरे से संबंध बनाकर ही मुझे संसार से मुक्ति मिलेगी और मोक्ष प्राप्त होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel