10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसद LIVE : जीत के जोश में मंत्री हुईं बेहोश!

12:07 AM : 12 बजे तक स्थगन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई. लेकिन कांग्रेस ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस लगातार मोदी से माफी की मांग कर रही है. कांग्रेस के हंगामे के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने 2 बजे तक […]

12:07 AM : 12 बजे तक स्थगन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई. लेकिन कांग्रेस ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस लगातार मोदी से माफी की मांग कर रही है. कांग्रेस के हंगामे के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने 2 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित कर दी.

11:15 AM : राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पाकिस्‍तान को लेकर किये गये टिप्पणी को लेकर बेल में हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देखकर सभापति ने 12 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.दूसरी ओर विपक्ष के हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव की जीत का जश्न आज संसद भवन में भी देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा सांसदों ने संसदीय दल की बैठक से पहले लड्डू खिलाया. पार्टी के सभी सांसदों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी.

दोनों ही राज्यों में जल्द ही भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी. बैठक से पहले अमित शाह ने मोदी को माला पहनाया और मिठाई खिलायी. जबकि संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने अमित शाह को माला पहनाया और मिठाई खिलायी. बीजद नेताओं ने संसद परिसर स्थि‍त महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. उनका प्रदर्शन महानदी के जल को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिसा के बीच विवाद को लेकर है.

संसद भवन के लाइब्रेरी बिल्डिंग में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने गुजरात और हिमाचल जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया. राज्यमंत्री कृष्णा राज भाजपा संसदीय दल की बैठक के समय बेहोश हो गये. आनन-फानन में उन्‍हें इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज की तबियत बिगड़ी

भाजपा संसदीय दल की बुधवार को हुई बैठक के दौरान कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज की तबियत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. कृष्णा राज शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डाक्टर उनकाउपचार कर रहे हैं.

अस्पताल के एक डाक्टर ने कहा कि उन्हें यहां लाया गया है जहां डाक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है. कृष्णा राज बुधवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान बीमार पडीं जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य नेता मौजूद थे. संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में यह बैठक हो रही थी.

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सूची

संसद के दोनों सदनों में बुधवार के विधायी कार्य निम्नलिखित हैं.

लोकसभा में पेश होने वाले विधेयक-

भारतीय वन (संशोधन) विधेयक-2017

स्थावर संपत्ति अधिग्रहण एवं अर्जन (संशोधन) विधेयक-2017

सरकारी स्थान (अप्राधिकृत अधिभोगियों की बदेखली) संशोधन विधेयक-2017

राज्यसभा में विचार और पारित होने के लिए पेश होने वाले विधेयक-

भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक-2017.

स्टेट बैंक निरसन और संशोधन विधेयक 2017

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक संशोधन विधेयक 2017

मनमोहन सिंह पर कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का हंगामा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को बैठक आरंभ होते ही हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण से शून्यकाल शुरू करने होने के करीब 15 मिनट बाद ही कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. प्रधानमंत्री से माफी की मांग कर रहे कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन में शून्यकाल बाधित रहा.

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाये. इसके बाद उन्होंने जैसे ही शून्यकाल शुरू करने को कहा, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, रिपुन बोरा और रजनी पाटिल सहित कुछ सदस्यों ने कहा कि उन्होंने कामकाज स्थगित करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है. इन सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ की गयी कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में आ कर माफी मांगनी चाहिए. कुछ सदस्य अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आ गये.

नायडू ने इन सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा आपका यह आचरण उचित नहीं है. जो आप कर रहे हैं वह देश के लिए, लोकतंत्र के लिए और सदन के लिए अच्छा नहीं है. यह संसद है और जो आप कर रहे हैं वह पूरा देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें नियम 267 के तहत नोटिस मिले हैं लेकिन उन्होंने वे नोटिस स्वीकार नहीं किये हैं. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से कार्यवाही बाधित न करने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा यह तरीका नहीं है. यह संसद है. लोगों के बीच गलत संदेश जायेगा. अपनी सीमा पार न करें और अपने स्थानों पर लौट जाएं. सभापति ने यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों के महत्वपूर्ण मुद्दे शून्यकाल के तहत उठाये जाने हैं. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से पूछा क्या आपके लिए मुद्दे महत्वपूर्ण नहीं हैं? सदन में व्यवस्था बनते न देख उन्होंने 11 बजकर करीब 15 मिनट पर बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel