11 Year of Modi Goverment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने आज 11 वर्षों की यात्रा पूरी की है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के 11 वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से भरी हुई थीं, जबकि मोदी सरकार ने ‘विकसित भारत’ की नींव रखी है.
जेपी नड्डा ने गिनाए उपलब्धियां
नड्डा ने बताया कि मोदी सरकार ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की, जहां सरकार अपने कार्यों को जनता के सामने रखती है. जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक निर्णय लेकर मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा समाप्त किया. इसके बाद, जम्मू में AIIMS जैसे प्रमुख संस्थानों की स्थापना की गई है.
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ाया है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला है.इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से भाजपा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया है और आगामी चुनावों में जनता से समर्थन की अपील की है.
#WATCH केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " 2014 से पहले पिछली सरकार भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से भरी हुई थी…लेकिन 2014 के बाद हमने सकरात्मकता देखी। आज भारत का आम नागरिक कहता है कि 'मोदी है तो मुमकिन है'…पिछले 11 वर्षों में हम 'सबका साथ, सबका… pic.twitter.com/c3BVLBV1up
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के कामों को बताया
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “…मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को खत्म करने का साहसिक फैसला लिया. एक और साहसिक फैसला नया वक्फ अधिनियम बनाना था. इस पर चर्चा चल रही है. कुछ अन्य साहसिक फैसलों में नागरिकता संशोधन अधिनियम, नोटबंदी, 33% महिला आरक्षण शामिल हैं…हम सब जानते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से सीधे 5 वें स्थान पर आ गई और अब तो ये चौथे स्थान पर आ गई है.”