रायपुर : नक्सलवादियो के साथ कल रात हुई मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गये. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है. छत्तीसगढ़ के गड़चिरोली इलाके में कल रात अचानक सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.
यह इलाका महाराष्ट्र औऱ छत्तीसगढ़ के बोर्डर इलाकों में है. इसी कारण इस इलाके में नक्सल गतिविधियां तेज रहती है. शुक्रवार को इस इलाके में बारुदी सुरंग की चपेट में आकर तीन जवान घायल हो गये.
